Sania Mirza and Rohan Bopanna in French Open 2022: भारत के टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) और सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ फ्रेंच ओपन (French Open) में गुरुवार को हुए मुकाबलों में जीत दर्ज की. वहीं रामकुमार रामानाथन (Ramkumar Ramanathan) को अपने पार्टनर के साथ पुरुष डबल्स मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.


बोपन्ना-मिडलकूप की जोड़ी प्री-क्वार्टरफाइनल में 
रोहन बोपन्ना ने अपने डच साथी मेटवे मिडलकूप के साथ मिलकर पुरुष डबल्स मुकाबले के दूसरे राउंड में आंद्रे गोलुबेव और फैब्रिस मार्टिन की जोड़ी को सीधे सेटों में मात दी. बोपन्ना और मिडलकूप की जोड़ी ने यह मुकाबला 6-3, 6-4 से जीता. यह मुकाबला एक घंटे छह मिनट तक चला. इसी के साथ यह जोड़ी अब फ्रेंच ओपन के प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई है.


सानिया-लूसी दूसरे राउंड में पहुंचे
सानिया मिर्जा और लूसी की जोड़ी ने महिला डबल्स के पहले राउंड में जास्मिन और मार्टिना की जोड़ी को 4-6, 6-2, 6-1 से मात दी. यह मुकाबला एक घंटे 58 मिनट चला. सानिया और लूसी की जोड़ी ने इस मुकाबले में पहला सेट गंवाने के बाद जोरदार वापसी की. आखिरी दो सेटों में इस जोड़ी के सामने विपक्षी जोड़ी पूरी तरह फ्लॉप रही.


रामकुमार रामानाथन फ्रेंच ओपन से बाहर
रामकुमार रामानाथन और उनके अमेरिकी जोड़ीदार हंटर रिस को पुरुष डबल्स के दूसरे राउंड में शिकस्त खाकर फ्रेंच ओपन से बाहर होना पड़ा. इस जोड़ी को छठी वरीयता प्राप्त वेस्ले कूलहॉफ नील कुप्सकी की जोड़ी ने 6-3, 6-2 से हराया.


यह भी पढ़ें..