French Open 2023 Quarter Finals: फ्रेंच ओपन में अब शुरू होंगे क्वार्टर फाइनल मुकाबले, जानिए कब और कैसे देख सकते सीधा प्रसारण
French Open 2023: फ्रेंच ओपन 2023 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले 6 और 7 जून को खेले जायेंगे, जबकि फाइनल मैच पेरिस के रोलेंड ग्रोस स्टेडियम में 11 जून को खेला जाएगा.
French Open 2023 Quarter Finals Live Streaming: फ्रेंच ओपन का आगाज 28 मई हो चुका और इस बार पुरुष इवेंट का फाइनल मुकाबला 11 जून को खेला जाएगा. इस बार गतविजेता राफेल नडाल हिप इंजरी होने की वजह से फ्रेंच ओपन में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. साल 2005 में इस टूर्नामेंट में डेब्यू करने के बाद ऐसा पहली बार देखने को मिला है जब राफेल नडाल हिस्सा नहीं ले रहे हैं.
राफेल नडाल के ना खेलने से इस बार सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. इसके अलावा वर्ल्ड नंबर 1 कार्लोस अल्कारेज भी फ्रेंच ओपन को जीतने की रेस में बने हुए हैं. वहीं इसी बीच वर्ल्ड नंबर 2 डेनिल मेददेव जो खिताब जीत के प्रमुख दावेदारों में से एक थे. वह ब्राजील के खिलाड़ी थिआगो सबोथ विल्ड से 5 सेटो में हार के बाद बाहर हो चुके हैं.
फ्रेंच ओपन 2023 के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों का शेड्यूल
पुरुष और महिला इवेंट के फ्रेंच ओपन 2023 के क्वार्टर फाइनल के मुकाबले 6 और 7 जून को खेले जायेंगे. वहीं इस बार सेमीफाइनल मैचों का आयोजन 8 और जून को किया जाएगा.
टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला फ्रांस की राजधानी पेरिस में रोलेंड ग्रोस स्टेडियम में खेला जाएगा. जो भारतीय समयानुसार शाम 6:30 पर शुरू होगा.
भारत में कैसे दे सकते फ्रेंच ओपन क्वार्टर फाइनल मुकाबले?
फ्रेंच ओपन का क्वार्टर फाइनल 2023 का मुकाबले का भारत में सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 और सोनी स्पोर्ट्स टेन 2 इंग्लिश, सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 (हिंदी) और सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 (तमिल और तेलुगु) में किया जाएगा.
मैच की लाइल स्ट्रीमिंग किस तरह से देख सकते?
फ्रेंच ओपन 2023 के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों का भारत में लाइव स्ट्रीम सोनी लिव एप पर किया जाएगा. इसे देखने के लिए यूजर्स को 999 रुपए का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें...