French Open Final Live Streaming: कब, कहां और कैसे लाइव देखें फ्रेंच ओपन का फाइनल, इगा स्विटेक और जैस्मीन का होगा मुकाबला
Swiatek vs Paolini: फ्रेंच ओपन 2024 महिला फाइनल के ग्रैंड फिनाले के लिए तैयार हो जाइए. यह मुकाबला इगा स्विटेक और जैस्मीन पाओलिनी के बीच खेला जाएगा, जिसे आप टीवी के साथ-साथ मोबाइल पर भी देख सकते हैं.
![French Open Final Live Streaming: कब, कहां और कैसे लाइव देखें फ्रेंच ओपन का फाइनल, इगा स्विटेक और जैस्मीन का होगा मुकाबला French Open Final Live Streaming Free How To Watch Iga Swiatek vs Jasmine Paolini Match Live Telecast in India French Open Final Live Streaming: कब, कहां और कैसे लाइव देखें फ्रेंच ओपन का फाइनल, इगा स्विटेक और जैस्मीन का होगा मुकाबला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/08/7c7ae54816d5c483b76ea5f6274cc8291717819430108854_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Swiatek vs Paolini French Open Final Live Streaming: फ्रेंच ओपन 2024 के महिला फाइनल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी इगा स्विटेक का सामना इटली की जैस्मीन पाओलिनी से होगा. जैस्मीन पाओलिनी इससे पहले किसी भी ग्रैंड स्लैम में चौथे राउंड से आगे नहीं बढ़ पाई थीं. भारतीय टेनिस फैंस फ्रेंच ओपन 2024 के महिला फाइनल को देखने के लिए उत्सुक हैं. ऐसे में यहां जानें कि आप इस फाइनल मुकाबले को कहां और कैसे देख सकते हैं.
भारत में फ्रेंच ओपन 2024 के महिला फाइनल को कैसे देखें?
भारतीय समय के अनुसार, शनिवार (08 जून) को शाम 6:30 बजे टेनिस का यह महामुकाबला शुरू होगा. ऐसे में भारत में टेनिस के दीवानों को फ्रेंच ओपन फाइनल के लिए इंटरनेट पर स्कोर सर्च करने की जरूरत नहीं है. आप इस टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण सोनी टेन के चैनलों पर देख सकते हैं. इसके अलावा, आप भारत में सोनी लिव ऐप पर भी इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. इसके लिए आपको लिव ऐप के मासिक सब्सक्रिप्शन के लिए 299 रुपए चुकाने होंगे.
स्विटेक और पाओलिनी का फ्रेंच ओपन 2024 सेमीफाइनल प्रर्दशन
23 साल की स्विटेक फ्रेंच ओपन का अपना चौथा और लगातार तीसरा खिताब जीतने की कोशिश करेंगी. वहीं दूसरी तरफ 28 साल की पाओलिनी पहली बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंची हैं.
View this post on Instagram
- इगा स्विटेक: मौजूदा चैंपियन इगा स्विटेक ने सेमीफाइनल में अमेरिका की कोको गॉफ को 6-2, 6-4 से हराकर लगातार तीसरे फ्रेंच ओपन खिताब की ओर एक बड़ा कदम बढ़ा दिया है. उन्होंने कोको गॉफ के खिलाफ अपने 12 मुकाबलों में से 11वीं जीत हासिल की.
- जैस्मीन पाओलिनी: दूसरे सेमीफाइनल में, इटली की जैस्मीन पाओलिनी ने रूस की युवा खिलाड़ी मीरा एंड्रीवा को 6-3, 6-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई और इटली के इस टूर्नामेंट में सफलता का सिलसिला जारी रखा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)