फ्रांस के अखबार ‘ली पेरिसियन’ के मुताबिक, रोलां गैरो पर होने वाले साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम को अब 20 सितंबर के बजाए 27 सितंबर से शुरू किया जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक फ्रेंच टेनिस फेडरेशन ने हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन फेडरेशन ने बयान जारी कर कहा कि वो इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन, एटीपी और डब्लूटीए से संपर्क में है और उनसे कैलेंडर की पुष्टि का इंतजार कर रहे हैं.
मार्च में फ्रांस समेत यूरोप के ज्यादातर देशों में कोरोनावायरस का कहर बढ़ने के साथ ही फ्रेंच फेडरेशन ने टूर्नामेंट को तय समय के बजाए साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन के एक हफ्ते बाद आयोजित करने का फैसला किया था.
खिलाड़ियों ने की थी फैसले की आलोचना
आयोजकों के इस फैसले की खिलाड़ियों ने काफी आलोचना की थी क्योंकि टूर्नामेंट में बदलाव करने से पहले खिलाड़ियों की संस्था या आईटीएफ से मशविरा नहीं किया गया था. वहीं ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट यूएस ओपन के तुरंत बाद खिलाड़ियों को क्ले कोर्ट के लिए तैयारी का वक्त नहीं मिलने की शिकायत की जा रही थी.
27 सितंबर से शुरू होने की स्थिति में खिलाड़ियों को 2 हफ्तों का वक्त मिल पाएगा. यूएस ओपन 31 अगस्त से शुरू होकर 13 सितंबर तक चलेगा. इससे पहले ऑल इंग्लैंड टेनिस क्लब ने साल के तीसरे और सबसे प्रतिष्ठित ग्रैंड स्लैम विंबलडन को रद्द करने का फैसला किया था. विंबलडन का आयोजन जून के आखिरी सप्ताह में होना था.
ये भी पढ़ें
कोरोना के मद्देनज़र इंग्लैंड में फुटबॉल मैच की जांच शुरू, लिवरपूल-एटलेटिको के बीच हुआ था मुकाबला