नई दिल्ली: रूस में खेले गए फीफा वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करने वाली फ्रांस की टीम को देश का सबसे बड़ा सम्मान लीजियोन दे ऑनर प्रदान किया जाएगा. बीबीसी के मुताबिक, फ्रांस की सरकार ने सोमवार को इस बात की घोषणा की.



फ्रांस ने रविवार रात मॉस्को के लुज्निकी स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप के फाइनल में क्रोएशिया को 4-2 से मात देकर दूसरी बार फीफा वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. इससे पहले फ्रांस ने 1998 में विश्व विजेता का तमगा हासिल किया था.



विश्व विजेता टीम के खिलाड़ियों का देश की राजधानी में राष्ट्रपति स्वागत करेंगे और इस दौरान परेड का आयोजन किया जाएगा. टीम को यहां तक एक खुली बस में लाया जाएगा.
टीम अपने देश पहुंच चुकी है, जहां उसका सम्मान समारोह बाकी है. टीम जब अपने देश लौटी तब प्रशंसकों का हुजूम उन्हें देखने के लिए उतावला था.