नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. माही के इस खास दिन पर उनके दोस्त ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत की. साथ ही उन्होंने हमारे साथ धोनी का एक खास फोटो भी शेयर किया. इस फोटो में धोनी क्रिकेटर नहीं बल्कि एक सैनिक दिख रहे हैं. हाथों में आटोमेटिक राइफल लेकर धोनी सानी ताने हुए खड़े हैं. एक ऐसी तस्वीर जो देखकर डर जाएंगे देश के दुश्मन. एक ऐसी तस्वीर जो आपको भरोसा दिलाएगी. एक ऐसी तस्वीर जो कहती है कि माही सिर्फ एक क्रिकेटर नहीं बल्कि देश के वो सच्चे सिपाही हैं, जो कभी भी देश के लिए जंग में शामिल होने के लिए तैयार हैं.
पिछले साल की है तस्वीर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि धोनी की यह तस्वीर पिछले साल 2019 विश्व कप के बाद आर्मी कैम्प में बिताए गए समय के दौरान की है. भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने जन्मदिन से पहले यह तस्वीर अपने एक खास दोस्त के साथ शेयर की थी.
माही के दोस्त ने एबीपी न्यूज़ से कहा है कि माही ने उनको कहा, "ज़रूरत पड़े तो देश के लिए चाइना वाला मुक़ाबला भी लड़ेंगे."
कुछ हफ्ते पहले खेत मे काम करने वाले माही की तस्वीर सामने आई थी और आज धोनी के 39वें जन्मदिन के मौके पर देखिए ये तस्वीर जो कि उन्होंने अपने दोस्त को शेयर की है. इस तस्वीर को देखने के बाद धोनी के फैंस कह सकते हैं-
"फक्र है हमे जिस मिट्टी के लिए हम लड़ते हैं
हमे मिटाने के ख्याल पर ज़रा दुबारा गौर करना
हम वो वीर है जो मौत से भी कह दें...
ज़रा ठहरो अभी थोड़ा काम बाकी है."
एबीपी न्यूज़ की तरफ से महेंद्र सिंह धोनी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई.
यह भी पढ़ें-
Video: ड्वेन ब्रावो ने एमएस धोनी को दिया खास गिफ्ट, जन्मदिन पर रिलीज़ किया हेलीकॉप्टर-7 गाना
स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर बोले- अगले सीजन से पहले 100 प्रतिशत फिट हो जाऊंगा