(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सौरव गांगुली से लेकर सचिन तेंदुलकर तक, क्रिकेट जगत ने इस तरह दी माराडोना को श्रृद्धांजलि
फुटबॉल के सर्वकालिक महानतम खिलाड़ियों में से एक डिएगो माराडोना के निधन की खबर दुनिया भर के खेलप्रेमियों के लिए एक बड़ा आघात है.
नई दिल्ली: महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना के निधन से क्रिकेट जगत भी शोक में डूब गया है. सचिन तेंदुलकर से लेकर सौरव गांगुली तक ने सोशल मीडिया पर इस महानायक को श्रृद्धांजलि दी. गांगुली ने कहा कि उन्होंने अपने नायक को खो दिया.
बता दें कि कल देर रात दुनिया के महानतम फुटबॉलरों में गिने जाने वाले माराडोना का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. दो हफ्ते पहले ही उनके दिमाग का ऑपरेशन हुआ था. क्रिकेट जगत समेत पूरा विश्व इस दिग्गज खिलाड़ी के निधन पर शोक में है.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली ने लिखा, "मेरा हीरो नहीं रहा. माय मैड जीनियस रेस्ट इन पीस. मैं आपके लिए फुटबॉल देखता था." गांगुली ने 2017 में कोलकाता में माराडोना के साथ एक चैरिटी मैच भी खेला था.
My hero no more ..my mad genius rest in peace ..I watched football for you.. pic.twitter.com/JhqFffD2vr
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) November 25, 2020
वहीं क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने कहा, "फुटबॉल और विश्व खेल जगत ने आज महानतम खिलाड़ियों में से एक खो दिया. ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे. डिएगो माराडोना आपकी कमी खलेगी."
Football and the world of sports has lost one of its greatest players today. Rest in Peace Diego Maradona! You shall be missed. pic.twitter.com/QxhuROZ5a5
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) November 25, 2020
पूर्व स्टायलिश बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, "खेल के महानायकों में एक एक डिएगो माराडोना का निधन. खेल जगत के लिये दुखद दिन. उनके परिवार, दोस्तों और हितैषियों के प्रति संवेदना."
One of the greatest icons of the game Diego Maradona passes away, a very sad day for World sports. Condolences to his family, friends and well-wishers. pic.twitter.com/JGFtQJ0vDu
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) November 25, 2020
वहीं पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने भी माराडोना के निधन पर दुख जाहिर किया. उन्होंने लिखा, "निर्विवाद रूप से सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक. महान डिएगो माराडोना के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना."
Arguably one of the greatest sportsman of all time. Saddened to hear about the passing away of the great Diego Maradona. My heartfelt condolences to his family. pic.twitter.com/L7ewMHOnnJ
— Virender Sehwag (@virendersehwag) November 25, 2020
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा कि डिएगो माराडोना का जाना एक बड़ा झटका है. दुनिया भर में माराडोना के प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना. RIP legend.
यह भी पढ़ें: डिएगो माराडोना का क्या है भारत से संबंध? क्यों वे भारत में थे इतना पॉपुलरI was among the scores of fans of his game, and so this comes as a big shock! My condolences to Diego Maradona fans all over the world. RIP legend.
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) November 25, 2020