नई दिल्ली: BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शनिवार को इस्कॉन के कोलकाता सेंटर की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया, ताकि वे हर रोज़ 20,000 लोगों को खाना खिला सकें जो कि कोरोना वायरस की महामारी से प्रभावित हुए हैं. इससे पहले कोलकाता का इस्कॉन हर रोज 10,000 लोगों को खाना खिला रहा था.

सभी प्रकार के सुरक्षा गियर जैसे कि मास्क और दस्ताने पहन कर भारत के पूर्व कप्तान इस्कॉन सिटी सेंटर पहुंचे और सहयोग देने का वादा किया. इस्कॉन के कोलकाता सेंटर के प्रवक्ता और उपाध्यक्ष राधारमण दास ने कहा, "कोलकाता के इस्कॉन की तरफ से हम रोज़ाना 10,000 लोगों के लिए खाना बना रहे थे. हमारे प्रिय सौरव दा आगे आए और अपना पूरा सहयोग दिया और दान दिया, जिसने हमें प्रतिदिन 20,000 लोगों की क्षमता को दोगुना करने में सक्षम बनाया है."

इससे पहले गांगुली ने रामकृष्ण मिशन के मुख्यालय, बेलूर मठ में 20,000 किलो चावल दान दिया था. "जैसा कि हम सभी जानते हैं कि कोरोना-संकट ने मानवता के सामने एक अभूतपूर्व चुनौती खड़ी कर दी है. संकट की इस घड़ी में एक बहुत महत्वपूर्ण लड़ाई उन लोगों द्वारा लड़ी जा रही है जिन्होंने अपनी रोज़ाना की कमाई खो दी है." उनकी कप्तानी में, इस्कॉन कोलकाता के भिक्षु इस लंबे टेस्ट मैच टेस्ट मैच को खेलने के लिए उत्साहित हैं और कोलकाता में कई परिवारों के लिए भूख के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं.

दास ने कहा, "मैं दादा का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं और क्रिकेट के मैदान पर उनकी कई पारियों को देखा है. लेकिन हर रोज़ 10,000 लोगों को खिलाने की उनकी पारी सर्वश्रेष्ठ है. इस्कॉन ने गांगुली के प्रति अपनी असीम कृतज्ञता व्यक्त की". इस्कॉन देश भर में प्रतिदिन चार लाख लोगों को भोजन वितरित कर रहा है.