धोनी को टी-20 में बदलना होगा अपना खेल: सौरव गांगुली
टी-20 फॉर्मेट में धोनी के फॉर्म को लेकर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने एक फिर से उन्हें सलाह दी है. गांगुली ने धोनी को लेकर कहा कि उनमें काफी क्रिकेट बचा है खासतौर से वनडे मैचों में. धोनी को टी-20 में एक अलग रवैये के साथ खेलना होगा.
कोलकाता: धोनी के फॉर्म पर लगातार उठ रहे सवालों के बीच पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने एक बार फिर से उन्हें सलाह दी है. गांगुली ने टी-20 क्रिकेट में धोनी को ‘अलग’ रवैया अपनाने की बात कही है.
इससे पहले वीवीएस लक्ष्मण और अजित अगरकर सहित कुछ पूर्व क्रिकेटर हाल में धोनी के टी-20 भविष्य पर सवाल उठा चुके हैं.
गांगुली ने कहा, ‘‘वनडे क्रिकेट की तुलना में उसका टी-20 रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं है. उम्मीद करते हैं कि कोहली और टीम प्रबंधन उनसे अलग से बात करेगा. उसमें काफी क्षमता है. अगर वह टी-20 के प्रति रवैया बदलता है तो वह फिर वह सफल हो सकता है.’’
न्यूजीलैंड के खिलाफ राजकोट में 197 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत 97 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद संकट में थी जिसके बाद धोनी कप्तान विराट कोहली का साथ देने क्रीज पर उतरे लेकिन उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा. भारत अंत में मैच हार गया. गांगुली का हालांकि मानना है कि धोनी में काफी क्रिकेट बचा है विशेषकर वनडे मैचों में.
गांगुली ने एक टीवी शूटिंग के बाद कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उसे वनडे क्रिकेट खेलना जारी रखना चाहिए लेकिन उसे टी-20 अलग तरह से खेलना होगा. उसे टी-20 मैच में खुलकर खेलने होंगे. यह चयनकर्ताओं पर निर्भर करता है और वे क्या चाहते हैं कि वह कैसे खेले.’’ श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को आराम देने के भारत के फैसले पर हैरानी जताई.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं हैरान हूं, मुझे नहीं पता कि क्या वह चोटिल है. उसने सिर्फ तीन टेस्ट खेले हैं... यह खेलने की उम्र है. मुझे असल कारण नहीं पता. उम्मीद करता हूं कि वह फिट है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘भारत तीन स्पिनरों के साथ नहीं खेलेगा, निश्चित तौर पर ईडन गार्डन्स पर नहीं क्योंकि यहां की पिच अलग है. वे दो स्पिनरों के साथ खेलेंगे और अब हार्दिक पंड्या नहीं है इसलिए ऑलराउंडर के स्थान के लिए उन्हें अलग संयोजन चुनना होगा.’’
गांगुली ने उम्मीद जताई कि पिछले महीने टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान पर आत्मविश्वास बढ़ाने वाली 2-0 की जीत के बाद श्रीलंका की टीम भारत को कड़ी टक्कर देगी.