Gareth Bale: गेराथ बेल ने छोड़ा रियल मैड्रिड का साथ, सोशल मीडिया पर लिखा गुड बाय लेटर
Gareth Bale and Real Madrid: वेल्स के फुटबॉलर गेराथ बेल 9 साल से पहले रियल मैड्रिड फुटबॉल क्लब से जुड़े थे. इस क्लब के लिए 250 से ज्यादा गोल किए हैं.
Gareth Bale leaves Real Madrid: गेराथ बेल (Gareth Bale) ने बुधवार को यह साफ कर दिया कि वह रियल मैड्रिड (Real Madrid) का साथ छोड़ रहे हैं. एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने रियल मैड्रिड को धन्यवाद देते हुए यह जानकारी सार्वजनिक की. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि वह अब किस क्लब के साथ होंगे.
32 वर्षीय गेराथ बेल को रियल मैड्रिड ने 2013 में साइन किया था. मैड्रिड ने उन्हें इंग्लिश फुटबॉल क्लब टोटेनहम हॉटस्पर से खरीदा था. हाल ही में उनका यह कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है. बेल ने रियल मैड्रिड के लिए अपने इतने लंबे सफर में कुल 258 मैच खेले. इनमें उन्होंने 106 गोल किए.
'यह एक अतुलनीय सफर था'
गेराथ बेल ने बुधवार को सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'मैं यह संदेश अपने वर्तमान और पुराने साथियों, मेरे मैनेजर, बैकरूम स्टाफ और मुझे सपोर्ट करने वाले फैंस को धन्यवाद देने के लिए लिख रहा हूं. मैं यहां 9 साल पहले एक ऐसे नौजवान के रूप में यहां आया था, जो रियल मैड्रिड से खेलने के सपने को हकीकत में बदलना चाहता था. सफेद जर्सी पहनना, सेंटियागो बर्नाब्यु में खेलना, टाइटल्स जीतना और उस चीज का हिस्सा बनना जिसके लिए यह क्लब फैमस है यानी चैंपियंस लीग जीतना. इस क्लब के इतिहास का हिस्सा बनना और एक रियल मैड्रिड प्लेयर के रूप में जो कुछ मैंने हासिल किया, मैं यह कभी नहीं भूल पाऊंगा. यह एक अतुलनीय सफर था.'
It has been an honour. Thank you! #HALAMADRID @RealMadrid pic.twitter.com/T7FL2LNRrD
— Gareth Bale (@GarethBale11) June 1, 2022
रियल मैड्रिड के साथ से गेराथ बेल के हिस्से आए 5 चैंपियंस लीग टाइटल
रियल मैड्रिड का हिस्सा होते हुए गेराथ बेल के हिस्से कई टाइटल्स आए हैं. इनमें 3 ला लीगा टाइटल और 5 चैंपियंस लीग ट्रॉफी जीतना सबसे अहम है. वेल्स के इस फुटबॉलर को 2018 चैंपियंस लीग के फाइनल में लिवरपूल के खिलाफ दो गोल मारने के लिए हमेशा याद किया जाएगा. इसी के साथ कोपा डेल रे के फाइनल मुकाबले में बार्सिलोना के खिलाफ विजय गोल भी एक न भुलाने वाले पल के तौर पर याद किया जाएगा.
यह भी पढ़ें..
IPL 2022: इन 5 बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट रहा 180 से भी ज्यादा, जानिए किस नंबर पर रहे दिनेश कार्तिक
Watch: धनश्री वर्मा के साथ जोस बटलर ने लगाए ठुमके, चहल ने दिए मजेदार रिएक्शन