गौतम गंभीर ने किया संन्यास का एलान, क्रिकेट के सभी प्रारूपों को कहा अलविदा
पिछले लंबे समय से गौतम गंभीर नेशनल टीम से बाहर चल रहे थे. गंभीर ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2 साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.
आईसीसी वर्ल्ड कप 2011 और T20 वर्ल्ड कप 2007 के फाइनल के हीरो गौतम गंभीर ने क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है. गंभीर ने एलान किया है कि 6 दिसंबर को आंध्र प्रदेश और दिल्ली के बीच खेले जाने वाला रणजी मैच उनके करियर का आखिरी मैच होगा. गंभीर ने क्रिकेट को अलविदा कहने की जानकारी फेसबुक पर 11 मिनट का एक वीडियो पोस्ट करके दी है.
लंबे समय से नेशनल टीम से बाहर चल रहे गंभीर ने फेसबुक पर पोस्ट किए वीडियो में कहा है कि वो अपने 14 साल लंबे क्रिकेट करियर को अलविदा कहने जा रहे हैं. आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब जीतने वाले गंभीर ने भारत के लिए 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 T20 मैच खेले हैं.
गंभीर ने 58 टेस्ट में भारत की ओर से खेलते हुए 9 शतकों की मदद से 4154 रन बनाए हैं. वहीं 147 वनडे की 143 पारियों में वो 11 शतक और 5238 रन बनाने में कामयाब रहे. 2011 की वर्ल्ड फाइनल की जीत के हीरो गंभीर ने 37 T20 मुकाबलों में 7 अर्धशतक की मदद से 932 रन बनाए.
इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा आईपीएल में भी गंभीर का रिकॉर्ड शानदार रहा है. गंभीर की अगुवाई में कोलकाता नाइट राइडर्स को 2012 और 2014 में आईपीएल की विजेता बनने में कामयाब रही. गंभीर ने 154 आईपीएल मुकाबलो में 31 के औसत 4218 रन बनाए.
गंभीर ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 2 साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. पिछले साल गंभीर को आईपीएल में दिल्ली का कैप्टन बनाया गया था. लेकिन शुरुआती मैचों में खराब परफॉर्मेंस के चलते उन्होंने टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया. इसके बाद से वह पूरे सीजन में किसी मैच का हिस्सा नहीं बने. कुछ दिन पहले दिल्ली की टीम ने गंभीर को रिलीज करने का फैसला भी किया था.