Birthday: क्रिकेट की पिच से राजनीति के मैदान तक, जानिए गौतम गंभीर का कामयाबी भरा सफर
Gautam Gambhir Birthday: क्रिकेट से राजनीति में आए गौतम गंभीर का आज जन्मदिन है. जानते हैं क्रिकेट की पिच से राजनीति के मैदान तक उनके सफल सफर के बारे में सबकुछ.
Gautam Gambhir Birthday: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा सांसद गौतम गंभीर का आज जन्मदिन है. गंभीर आज के ही दिन साल 1981 में पैदा हुए थे. गंभीर उन प्लेयर्स में हैं जिन्होंने साल 2011 में हुए विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था. गौतम गंभीर ने विश्वकप 2011 के फाइनल में अपने जीवन की एक सबसे बेहतरीन पारी खेली थी. इतना ही नहीं इससे पहले साल 2007 में भी गंभीर ने टी-20 विश्वकप के फाइनल में मैच विनिंग पारी खेली थी. वह टीम इंडिया के सबसे सफल सलामी बल्लेबाजों में रहे.
2007 और 2011 विश्वकप के हीरो रहे
गंभीर ने साल 2011 के विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ हुए फाइनल मैच में उस वक्त डटकर बल्लेबाजी की थी जब सभी टीम के स्टार खिलाड़ी एक के बाद एक पवेलियन लौट रहे थे. 275 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. सहवाग और सचिन जल्द आउट हो गए थे. इसके बाद गंभीर ने एक छोर थामे रखा. उन्होंने 122 गेंदों पर बहुमूल्य 97 रनों की पारी खेली और टीम को विश्वकप जिताने में अहम योगदान निभाया. इससे पहले जब साल 2007 में टी-20 विश्व कप खेला गया तब भी गंभीर टीम के लिए जीत के हीरो थे. फाइनल मैच में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 75 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी.
गंभीर का रिकॉर्ड
गंभीर ने भारत के लिए 58 टेस्ट मैच खेले हैं और इसमें 4158 रन बनाए हैं. उन्होंने 147 वनडे में 5238 रन बनाए हैं. गंभीर ने 37 T-20 मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 932 रन बनाए हैं. उन्होंने कुल 20 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए हैं. इसके अलावा गंभीर आईपीएल में सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं. उनकी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो बार खिताब जीता है .
राजनीति के पिच पर उतरे
अब गंभीर क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और राजनीति की पिच पर आ गए हैं. उन्होंने हाल में हुए लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से एक पूर्वी दिल्ली सीट से जीत हासिल की. इस सीट पर उन्होंने कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली को 3.91 लाख वोटों से शिकस्त दी.
सोशल मीडिया पर बधाईयों का तांता लगा
टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने गौतम गंभीर को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है. चेतेश्वर पुजारा से लेकर इरफान पठान तक ने उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दी हैं.
यह भी पढ़ें- शिखर सम्मेलन: ABP न्यूज़ से बोले राज ठाकरे- ED से नहीं पड़ेगा फर्क, मजबूत विपक्ष के लिए लड़ रहा हूं चुनाव हरियाणा के पुंडरी में 23 साल से बाजी मार रहे हैं निर्दलीय, राजनीतिक पार्टियों को जीत की तलाश आदित्य ठाकरे के चुनाव लड़ने पर राज ठाकरे बोले- भतीजा आशीर्वाद लेने नहीं आया लेकिन....अमित शाह के बेटे से अनुराग ठाकुर के भाई तक, BCCI में कुछ ऐसे दिखेगा परिवारवाद