पूर्व क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर के नाम से अरुण जेटली स्टेडियम में मंगलवार को एक स्टैंड का उद्धाटन किया गया. दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने अरुण जेटली स्टेडियम में पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज के नाम पर स्टैंड का अनावरण किया. डीडीसीए की एपेक्स काउंसिल ने इस साल जून में गौतम गंभीर स्टैंड को मंजूरी दी थी. स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का स्टैंड पहले से ही मौजूद है.
इसे लेकर गौतम गंभीर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "अरुण जेटली मेरे लिए पिता तुल्य थे और 'अरुण जेटली स्टेडियम' में मेरे नाम पर स्टैंड होना मेरे लिए बड़े गर्व और सौभाग्य की बात है. मैं एपेक्स काउंसिल, अपने फैन्स, दोस्तों और परिजनों का धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने हर कदम पर मेरा साथ दिया."
बता दें कि गंभीर ने अपने करियर में 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 टी-20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं. वह 2007 वर्ल्ड टी-20 और 2011 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य भी हैं. श्रीलंका के खिलाफ 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय ओपनर्स के जल्दी आउट हो जाने के बाद गंभीर ने 97 रनों की पारी खेली थी. गंभीर के इन्हीं रनों की बदौलत भारत आसानी से वर्ल्ड कप फआइनल जीतने में कामयाब रहा था.
मालूम हो कि इसी साल सितंबर में भारत के सबसे पुराने स्टेडियमों में से एक ऐतिहासिक- फिरोज शाह कोटला स्टेडियम का नाम अरुण जेटली स्टेडियम कर दिया गया था. साथ ही इस स्टेडियम के पवेलियन का नाम भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली के नाम पर किया गया था.