नई दिल्लीः प्रो कबड्डी लीग टीम यूपी योद्धा ने पूर्व क्रिकेटर और राजनीतिज्ञ गौतम गंभीर को टूर्नामेंट के सातवें सत्र के लिये ब्रांड एम्बेसेडर बनाया है. टीम ने खास प्रोमो तैयार किया है जिसमें गंभीर को उनका ब्रांड दूत बताया गया है. गौतम गंभीर ने ट्वीट किया ,‘यूपी योद्धा का ब्रांड दूत बनकर गर्व महसूस कर रहा हूं. अपने पूरे जीवन में मैने जुझारूपन नहीं छोड़ा और यही यूपी योद्धा टीम का भी फलसफा है.’
गौतम गंभीर ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि 'क्योंकि अपनी लाइन लम्बी करने के लिए दुश्मन की लाइन पार करनी ही पड़ती है!!! यूपी योद्धा का ब्रांड एम्बेसेडर बनकर मुझे गर्व है.' इस ट्वीट में गौतम गंभीर ने यूपी के कई आयामों को दिखाया है और इसके साथ कबड्डी के दांव-पेंच दिखाए गए है.
दूसरी तरफ आज बंगाल वारियर्स ने बुधवार को यहां पेशेवर कबड्डी लीग में यूपी योद्धा के खिलाफ 48-17 की जीत के साथ अपने अभियान की शानदार शुरुआत की. वॉरियर्स की सबसे बड़ी जीत में मोहम्मद नबीबक्श ने 10 जबकि मनिंदर सिंह ने नौ अंक का योगदान दिया. इन दोनों ने पूरे मुकाबले के दौरान योद्धा टीम के डिफेंस को परेशानी में रखा. बलदेव सिंह ने भी टीम के लिए सात टैकल अंक जुटाए.
यूपी योद्धा की पूरी टीम सिर्फ पांच टैकल अंक ही बना सकी. मोनू गोयत ने छह अंक जुटाए लेकिन उन्हें बाकी खिलाड़ियों से समर्थन नहीं मिला.
पीएम मोदी ने किया पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की प्रामाणिक जीवनी का लोकार्पण
दिल्ली: अवैध कॉलोनियों को वैध करने में सीएम केजरीवाल और केंद्र में रजामंदी