पुणे: टीम इंडिया के लिए एक बार फिर से खेलने का सपना देख रहे टीम इंडिया के ओपनर गौत गंभीर ने एक बार फिर से अपनी शानदार फॉर्म का संकेत दे दिया है. रणजी ट्राफी सेमीफाइनल में खेली जा रही दिल्ली और बंगाल की टक्कर में गंभीर ने शतकीय पारी खेल टीम को मजबूत स्थिती में ला खड़ा किया है.
गौतम गंभीर ने युवा कुणाल चंदेला(शतक) के साथ मिलकर दूसरे दिन यहां तीन विकेट पर 271 रन बनाकर टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचा दिया. बंगाल ने अपनी पहली पारी में केवल 286 रन बनाये थे और दिल्ली का पहली पारी में बढ़त बनाना तय है. दिल्ली की टीम अभी बंगाल से केवल 15 रन पीछे है.
गंभीर (127) ने अपना 42वां शतक जमाया. इन दोनों ने पहले विकेट के लिये 232 रन की साझेदारी करके दिल्ली को शानदार शुरूआत की. बंगाल ने हालांकि तीसरे सत्र में अच्छी वापसी की और इस बीच केवल 51 रन दिये और तीन विकेट हासिल किये.
लेकिन आज बात सिर्फ गौतम गंभीर की. गंभीर ने अपनी 216 गेंद की पारी में 21 चौके लगाये और अपनी क्लास का एक बार फिर से नमूना पेश किया. इस सीज़न गौतम गंभीर का बल्ला एक बार फिर से पुराने रंग में नज़र आ रहा है. मध्य प्रदेश के साथ खेले गए पिछले मुकाबले में ही उन्होंने दूसरी पारी में शाननदार 95 रन बनाए थे.
इससे पिछले महीने में भी उन्होंने कर्नाटक के खिलाफ खेलते हुए बेजोड़ 144 रन बनाए थे. जबकि उसके एक मैच पहले ही गंभीर ने 86 रनों की उम्दा पारी खेली थी.
गौतम गंभीर किस ओहदे के बल्लेबाज़ हैं, इसे लेकर किसी को भी शक नहीं है. साथ ही अब उनकी बल्लेबाज़ी फॉर्म भी उनका साथ दे रही है. जिससे ये उम्मीदें बढ़ गई हैं कि अब टीम इंडिया में उनकी वापसी की उम्मीद की जा सकती है. आने वाले साल में भारत को विदेश में कई सीरीज़ खेलनी हैं. जिसे देखते हुए गौतम गंभीर को तीसरे ओपनर के रूप में टीम के साथ जोड़ा सकता है. विदेशी दौरों पर अकसर गंभीर ने अपने प्रदर्शन से लोहा मनवाया है.
गंभीर को आखिरी बार साल 2016 में भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका मिला था. जिसमें वो महज़ एक अर्धशतक ही जमा पाए थे. साल 2014 से अब तक उन्हें टीम इंडिया के लिए ज्यादा समय नहीं मिला. इस दौरान उन्होंने देश के लिए महज़ 3 टेस्ट मुकाबले ही खेले हैं.
वहीं वनडे में वो आखिरी बार साल 2013 में टीम के साथ नज़र आए थे.
लेकिन एक समय था जब गौतम गंभीर टीम इंडिया के सबसे सफल ओपनर बल्लेबाज़ों में गिने जाते थे. गौतम ने साल 2004 में देश के लिए पहली बार टेस्ट मुकाबला खेला जिसके बाद से वो भारत के लिए साल 2012 तक टेस्ट, वनडे और टी20 टीम का हिस्सा रहे.
गंभीर का टेस्ट और वनडे देश के लिए प्रदर्शन भी शानदार रहा है. उन्होंने देश के लिए 58 टेस्ट मुकाबलों में 42 के औसत से 4154 रन बनाए हैं. जिसमें 9 शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं वनडे में उन्होंने 40 के औसत से पांच हज़ार से अधिक रन बनाए हैं. इतना ही नहीं वो दो बार विश्वकप जीतने वाले टीम के एक सफल सदस्य भी रहे हैं.
अब गंभीर की फॉर्म को देखकर ये संकेत मिल रहे हैं कि शायद वो एक बार फिर से टीम इंडिया में दस्तक के लिए तैयार हैं.