नई दिल्ली: भारत के पूर्व क्रिकेटर और सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर एक बार और 50 लाख रूपये की रकम दान की है. दिल्ली सरकार को गंभीर ने ये रकम इसलिए दान की है जिससे जरूरी मेडिकल उपकरण खरीदें जा सके और कोरोना से लड़ रहे ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद की जा सके.
गंभीर ने कहा है कि इससे पहले दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि उन्हें और फंड की जरूरत है जिससे कोरोना से लड़ रहे लोगों की मदद की जा सके. इसी को देखते हुए गंभीर ने ये जरूरी मदद की है.
बता दें कि इससे पहले गंभीर दिल्ली सरकार को 50 लाख रूपये की मदद कर चुके हैं. वहीं उन्होंने कोरोना के लिए पीएम राहत कोष में 1 करोड़ और अपनी 2 साल की सैलरी भी दान में दे दी थी.
बता दें कि पीएम मोदी ने लोगों से अपील की थी कि कोरोना वायरस के खिलाफ देश का सामूहिक जज्बा दिखाते हुए वे रविवार को रात नौ बजे घरों की लाइटें बंद कर दें और इसकी जगह नौ मिनट तक मोमबत्ती, दीपक या रोशनी करने वाली कोई और चीज जलाएं.
लेकिन लोगों ने यहां पटाखे भी जलाए जिससे गंभीर काफी गुस्से में नजर आए. उन्होंन ट्वीट कर कहा कि,भारत.... अंदर रहिए! हम अभी लड़ाई के बीच में हैं. यह पटाखे जलाने का मौका नहीं है.''