भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को सबसे सफल कैप्टन में से एक माना जाता है. उन्होंने क्रिकेट के तीनों फोर्मेट में शानदार कप्तानी की. धोनी ने वनडे और टी-20 में अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को विश्व विजेता बनाया तो वहीं, टेस्ट क्रिकेट में टीम को नंबर वन तक पहुंचाया. पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में धोनी के इतने सफल कप्तान बनने की वजह जहीर खान हैं.
गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में कहा कि धोनी टेस्ट क्रिकेट में सफल कप्तान इसलिए बन पाए, क्योंकि उनके पास जहीर खान जैसा तेज गेंदबाज था. इसके लिए सौरव गांगुली को भी श्रेय जाता है. मेरे हिसाब से जहीर भारत के सर्वश्रेष्ठ वर्ल्ड क्लास गेंदबाज हैं.
गंभीर ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि मुझे याद है कि कमरा छोटा होने के कारण हम उसके फर्श पर ही सोते थे पहले हफ्ते हम सोच रहे थे कि इस कमरे को बड़ा कैसे बनाया जाए. इसके बाद हमने बेड को कमरे से बाहर निकाल दिया. हम दोनों जमीन पर गद्दा बिछाकर सोने लगे. सच में, वो बहुत ही मजेदार पल थे. हम दोनों उस वक्त युवा थे. जब आप किसी के साथ रूम शेयर करते हो तो उसके बारे में काफी कुछ जानने को मिलता है.
गौतम गंभीर ने कहा कि हम एक सीरीज में महीने से अधिक वक्त के लिए रूम मेट रहे और हम केवल बालों के बारे में बात करते थे. क्योंकि उस वक्त वह काफी लंबे बाल रखते थे. हम बात करते थे वह कैसे इन बालों की देखभाल करते हैं. पूर्व भारतीय ओपनर ने आगे कहा कि धोनी बहुत भाग्यशाली कप्तान रहे हैं, क्योंकि उन्हें हर फोर्मेट में एक बेहतरीन टीम मिली.
बता दें कि पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने टीम इंडिया की तरफ से 58 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 41.95 की औसत से 4154 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 22 अर्धशतक जड़े. वहीं 147 वनडे मैचों में गंभीर ने 11 शतक और 34 अर्धशतक की मदद से उन्होंने 5238 रन बनाए. वहीं 37 टी-20 मुकाबलों में गंभीर ने 932 रन बनाए.
ये भी पढ़ें:
शिखर धवन ने पत्नी के साथ शेयर की रोमांटिक तस्वीर, बताया- क्या होता है प्यार