नई दिल्ली: क्रिकेट में खिलाड़ियों ने सिर्फ अपनी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी से ही नाम नहीं कमाया है बल्कि कई क्रिकेटरों ने अपनी फील्डिंग से भी काफी सुर्खियां बटोंरी हैं. एक वक्त था जब बेस्ट फील्डर की बात होते ही सभी के ज़ेहन में सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी जोंटी रोड्स का नाम सबसे पहले आता था. लेकिन जैसे-जैसे इस खेल का विकास हुआ, वैसे-वैसे और भी कई शानदार फील्डर देखने को मिले.

मौजूदा समय की बात करें तो विश्व क्रिकेट में इस वक्त फील्डिंग में भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का बोलबाला है. बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी के साथ-साथ जडेजा फील्डिंग में भी टीम के लिए अपना योगदान देने में सबसे आगे रहते हैं.

जडेजा वर्तमान समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फील्डर हैं- गंभीर

हाल ही में एक स्पोर्ट्स प्रोग्राम में क्रिकेटर से नेता बने पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर ने जडेजा की फील्डिंग की काफी तारीफ की. गंभीर का मानना है कि जडेजा वर्तमान समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फील्डर हैं.

उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि मौजूदा वक्त में रविंद्र जडेजा से बेहतर विश्व क्रिकेट में दूसरा कोई फील्डर नहीं है. भले ही वह स्लिप में ज्यादा फील्डिंग नहीं करते हैं, लेकिन थ्रो फेंकने के मामले में उनसे बेहतर कोई भी नहीं है.'

गंभीर ने आगे कहा कि जडेजा की तरह आउटफील्ड को कोई कवर नहीं करता है. वह प्वाइंट से लेकर कवर तक, हर जगह फील्डिंग करते दिखाई देते हैं. शायद जडेजा इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फील्डर हैं.

जोंटी रोड्स ने भी की थी रविंद्र जडेजा की तारीफ

पिछले साल सुरेश रैना को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ फील्डर बताने वाले दुनिया के सबसे महान फील्डर रहे जोंटी रोड्स ने भी भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जेडजा की तारीफ की थी. रोड्स ने सुरेश रैना के साथ इंस्टाग्राम चैट में कहा था कि जडेजा ने अपने करियर में कुछ बेहद शानदार कैच लिए हैं. फील्डिंग में उनकी सफलता का राज उनका समर्पण है. मैदान पर वह काफी तेज़ हैं.

यह भी पढ़ें- 

इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कही विराट कोहली की कप्तानी को लेकर ये बड़ी बात

कोरोना वॉरियर्स से मिले BCCI अध्यक्ष सौरभ गांगुली, किया सम्मानित