इस साल के अंत में भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी इस दौरे के लिए हरी झंडी दे दी है. अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने इस दौरे पर प्रतिक्रिया दी है. गंभीर ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि जिस तरह भारत ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराया था, वैसे ही इस बार भी कोहली सेना ऑस्ट्रेलिया को मात देगी.


स्मिथ और वॉर्नर नहीं थे भारत के पिछले दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा


कई पूर्व क्रिकेटरों और प्रशंसकों का मानना था कि स्टीव स्मित और डेविड वॉर्नर के न होने के कारण भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली टेस्ट सीरीज़ जीतने में सफल रही थी. हालांकि, गंभीर का ऐसा मानना नहीं है. इस बारे में उन्होंने कहा कि स्मिथ और वॉर्नर की वापसी से फर्क नहीं पड़ेगा. मौजूदा भारतीय गेंदबाज़ किसी भी टीम को किसी भी कंडीशंस में परेशान कर सकते हैं.


2-1 से भारत ने जीती थी सीरीज़


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2018-19 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 2-1 से मात दी थी. इस सीरीज़ का एक टेस्ट ड्रॉ रहा था जबकि एक टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने और दो टेस्ट भारत ने जीते थे. भारत के लिए इस सीरीज़ में चेतेश्वर पुजारा ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे. वहीं, ऋषभ पंत के बल्ले से भी एक शतक निकला था. भारत की ऑस्ट्रेलिया में यह पहली टेस्ट सीरीज़ जीत थी.


गांगुली को आईसीसी के नए चेयरमैन के रूप में देखना चाहते हैं गंभीर


इस पूर्व सलामी बललेबाज़ ने आईसीसी के नए चेयरमैन के लिए सौरव गांगुली का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि अगर गांगुली आईसीसी के अध्यक्ष बनते हैं तो ये भारत के लिए काफी अच्छा रहेगा. बता दें कि हील ही में शशांक मनोहर ने आईसीसी के चेयरमैन के पद से इस्तीफा दिया है. शशांक दो बार दो-दो साल के लिए इस पद पर रहे थे.


यह भी पढ़ें-


साल के अंत में विदेश में होगा IPL का आयोजन, टी-20 विश्व कप का रद्द होना तय- रिपोर्ट


IPL में पहला सुपर ओवर फेंकने वाले कामरान खान ने दोबारा शुरू की प्रैक्टिस, खेती करने की खबरों को बताया फेक न्यूज़