KKR को चैंपियन बनाने वाले गौतम गंभीर का बल्ला घर वापसी करते ही क्यों हो गया खामोश?
गौतम गंभीर ने कहा कि यह मेरा निर्णय था. 'मैंने टीम के लिए पर्याप्त योगदान नहीं दिया है. कप्तान होने के नाते मुझे जिम्मेदारी लेनी थी. मुझे लगता है कि यह सही समय था.'
नई दिल्ली: आईपीएल 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स के खराब प्रदर्शन के बाद गौतम गंभीर ने कप्तानी छोड़ दी है. आपको बता दें इस आईपीएल में टीम के साथ- साथ कप्तान गौतम गंभीर का प्रदर्शन भी काफी खराब रहा था. कप्तानी छोड़ने के बाद गंभीर की जगह अब मुंबई के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को दिल्ली की कप्तानी सौंपी गई है.
मैंने टीम के लिए योगदान नहीं दिया: गंभीर
कप्तानी छोड़ने के बाद गौतम गंभीर ने कहा कि यह मेरा निर्णय था. 'मैंने टीम के लिए पर्याप्त योगदान नहीं दिया है. कप्तान होने के नाते मुझे जिम्मेदारी लेनी थी. मुझे लगता है कि यह सही समय था.' 'मैं कप्तानी का दबाव नहीं झेल पा रहा था, इसलिए कप्तानी छोड़ने का फैसला किया. यह मेरा अपना फैसला है. फ्रेंचाइजी का कोई दबाव मुझ पर नहीं है. मैंने अपने इस फैसले के बार में अपनी पत्नी से भी बात की थी.'
दो बार कोलकाता को दिला चुके हैं IPL का खिताब
आपको बता दें कि इससे पहले गौतम गंभीर दो बार कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी कर चुके हैं और दोनों बार टीम को खिताब दिल चुके हैं. लेकिन जैसे ही गौतम गंभीर इस बार के आईपीएल में कोलकाता छोड़ दिल्ली आए उनकी किस्मत ने भी पलटी मार दी. दिल्ली अपने लगातार मैच हारता गया जिससे कप्तान दबाव में आ गए. आपको बता दें कि दिल्ली इस आईपीएल में कुल छह मैच खेल चुकी है जिसमें से उसे पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं अगर टीम की आईपीएल में रैकिंग की बात करें तो 2 प्वाइंट्स के साथ टीम सबसे नीचे 8वें पायदान पर है.
2008 में थे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी
आपको बता दें कि इससे पहले गंभीर 2008, 2009 और 2010 में दिल्ली टीम के साथ खिलाड़ी के तौर पर जुड़े थे. 2008 में वह सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. उन्होंने 534 रन बनाए थे. जिसके बाद इस साल वो दिल्ली की टीम में 2.8 करोड़ रूपये में आए. वहीं अगर इस आईपीएल की बात करें तो गौतम गंभीर ने निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए 6 मैचों में 17 के एवरेज के साथ अभी तक सिर्फ 88 रन बनाएं हैं. अब देखना होगा कि श्रेयस अय्यर के हाथों में दिल्ली की कप्तानी जाने के बाद क्या टीम की किस्मत बदलेगी.