ट्रेन हादसों पर फूटा टीम इंडिया के बल्लेबाज़ गौतम गंभीर का गुस्सा
इससे पहले 'दंगल' गर्ल ज़ायरा वसीम के समर्थन में उतरते हुए भी गंभीर ने ट्वीट कर कहा था कि 'हमारे समाज को देखते हुए लगता है कि हमारी छोरियां आज भी छोरों से कम हैं.'
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगंभीर ने इसके बाद एक और ट्वीट कर कहा, 'बुलेट ट्रेन या रेलवे में आने वाली नई-नई योजनाओं का कोई मतलब नहीं है अगर मौजूदा रेलवे के हालात में सुधार नहीं कर पाते हैं तो.'
'आगे ऐसी घटनाएं ना हों इसके इंतज़ाम किए जाएं उसके बाद बुलेट ट्रेन के बारे में विचार किया जाए.'
गौतम गंभीर ने लिखा, 'पिछले 4 सालों में 330 से ज्यागा ज़िंदगियों ने 249 से ज्यादा रेल दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवाई है, मुआवज़ा उनकी ज़िंदगियों की भरपाई नहीं कर सकता.'
अकसर सोशल मीडिया पर देश से जुड़े मुद्दों पर अपनी राय रखने वाले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ गौतम गंभीर ने इस बड़े हादसे पर अपनी राय ज़ाहिर की है.
हिराखंड रेलहादसा पिछले 3 महीनों में तीसरा बड़ा रेल हादसा है. जिससे रेलवे में सफर कर रहे यात्री कितने सुरक्षित हैं इसे लेकर चिंताएं बढ़ी हैं.
आंध्र प्रदेश में विजयनगरम के कुनेरू स्टेशन के पास बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. बीती रात करीब 11 बजे पटरी से जगदलपुर-भुवनेश्वर एक्सप्रेस उतर गई. हादसे में करीब 39 लोगों की मौत हुई है और करीब 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -