'दंगल' गर्ल ज़ायरा के समर्थन में उतरे गौतम गंभीर
गंभीर के अलावा इस पूरे मामले पर गीता फोगट ने भी अपना बात रखी थी. उन्होंने कहा था कि ‘धाकड़ लड़कियों का रोल किया है उसने तो उसको डरने और शर्मिंदा होने की कोई जरूरत नहीं है.’
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगंभीर ने इसके बाद एक और ट्वीट कर कहा,'पुरूष-पुरूष ही होते हैं, ज़ायरा जैसी लड़की को आगे बढ़ते हुए देख कुछ लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, दुख के साथ मुझे लगता है, 'म्हारी छोरियां आज भी छोरों से कम हैं.'
गंभीर इतने पर ही नहीं रूके उन्होंने एक और ट्वीट कर कहा कि ज़ायर के मामले में मुझे लिंग के आधार पर भेदभाव की बू आ रही है, क्या कोई ऐसी ही बात आमिर, शाहरूख या सलमान खान के लिए कहने की हिम्मत कर सकता है?'
गंभीर ने ट्वीट कर कहा, 'दंगल में ज़ायरा के अभनय को गैर-इस्लामिक बताना और मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात पर बवाल मचाने वालों का ये नंगापन है.'
लेकिन अब ज़ायरा वसीम को लेकर छिड़े विवाद के बाद टीम इंडिया के स्टार ओपनर गौतम गंभीर ज़ायरा के समर्थन में आ गए हैं.
अभिनेता आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाली जम्मू-कश्मीर निवासी अभिनेत्री जायरा वसीम को लेकर सोशल मीडिया पर दंगल छिड़ गया है. जायरा ने एक खुले पत्र में राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात करने के बाद सोमवार को लोगों (कश्मीरियों) से ‘अनजाने में उनकी भावनाओं को चोट पहुंचाने’ को लेकर सोशल मीडिया पर माफी मांगी थी. लेकिन अब सोशल मीडिया से जायरा ने अपना ‘माफीनामा’ हटा लिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -