इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और अपने दौर के दिगग्ज बल्लेबाज़ ज्योफ्री बॉयकॉट का दावा है कि इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट भारत के पूर्व महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक टेस्ट रनों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. रूट ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. इस सीरीज की चार पारियों में उन्होंने 106.50 की शानदार औसत से 426 रन बनाए थे. अब इंग्लैंड को भारत के खिलाफ पांच फरवरी से चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में सभी की नजरें रूट के प्रदर्शन पर ही रहने वाली हैं.
बॉयकॉट ने 'द टेलीग्राफ' में अपने कॉलम में लिखा, "डेविड गॉवर, केविन पीटरसन और मुझसे ज्यादा रन बनाकर इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने की बात भूल जाओ. जो रूट में 200 टेस्ट मैच खेलने और यहां तक कि सचिन तेंदुलकर से ज्यादा रन बनाने की क्षमता है."
इस पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ ने आगे कहा, "रूट अभी 30 साल के हैं और वह अभी तक 99 टेस्ट मैचों में 8249 रन बना चुके हैं. अगर वह गंभीर रूप से चोटिल नहीं होते हैं तो फिर ऐसा कोई कारण नहीं दिखता जिससे वह तेंदुलकर के 15921 रन के टेस्ट रिकॉर्ड को नहीं तोड़ सकते हैं."
हालांकि, बॉयकॉट का यह भी मानना है कि रूट की तुलना बीते जमाने के दिग्गजों की बजाय समकालीन क्रिकेटरों से होनी चाहिए. उन्होंने कहा, "रूट के समकालीन क्रिकेटर जैसे कि विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन बेहतरीन बल्लेबाज हैं, जो ज्यादा से ज्यादा रन बना सकते हैं. हमें रूट की बल्लेबाजी का आनंद लेना चाहिए और पूर्व के दिग्गजों के साथ नहीं बल्कि इन खिलाड़ियों के साथ ही उनका आंकलन करना चाहिए."
यह भी पढ़ें-
IND vs ENG: चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ भारत का रहा है शानदार रिकॉर्ड, जानिए आंकड़े