बर्लिन: जर्मनी का फुटबॉल क्लब यूनियन बर्लिन सितंबर में दर्शकों से भरे हुए स्टेडियम में मैच कराना चाहता है. इसी लक्ष्य के लिए वह 20,000 से ज्यादा प्रशंसकों की मुफ्त कोरोना जांच की पेशकश कर रहा है.
यूनियन बर्लिन ने शुक्रवार रात को कहा कि यह बुंदेसलीगा क्लब प्रत्येक मैच से पहले 22,012 प्रशंसकों (स्टेडियम की अधिकारिक क्षमता) और क्लब के स्टाफ के परीक्षण की पेशकश करेगा.
क्लब ने कहा कि मैच शुरू होने से 24 घंटे पहले स्टेडियम में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति का वायरस के लिए परीक्षण नेगेटिव आना चाहिए और टिकट के साथ जांच के नतीजे को भी साथ लाना होगा.
क्लब नये सत्र के घरेलू लीग के पहले मैच के लिये समय पर इस योजना को लागू करना चाहता है. अन्य क्लबों ने सामाजिक दूरी से सीट पर बैठने का प्रयोग किया है, लेकिन यूनियन के क्लब में छत भी हैं, जहां दर्शकों को एक साथ बैठना होगा.
ये भी पढ़ें:
सोनिया गांधी ने की कांग्रेस सांसदों के साथ बैठक, फिर उठी राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की मांग
Coronavirus: DCGI ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए 'आइटोलीजुमैब' इंजेक्शन को दी मंजूरी