FIFA WC 2022: पहली बार बदलेगा वर्ल्ड कप का इतिहास, मैदान पर होंगी केवल महिला रेफरी
Germany Vs Costa Rica: स्टेफनी फ्रैपार्ट पुरुष वर्ल्ड कप मुकाबले में रेफरी की भूमिका निभाने वाली पहली महिला रेफरी बनने के लिए तैयार हैं.
Germany Vs Costa Rica: फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार महिला रेफरी मैदान पर दिखाई देंगी और इसके साथ ही एक नया इतिहास लिखा जाएगा. कोस्टा रिका और जर्मनी के बीच गुरुवार को होने वाले लीग स्टेज मुकाबले के दौरान सभी रेफरी महिला होंगी और वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा. स्टेफनी फ्रैपार्ट पुरुष वर्ल्ड कप मुकाबले में रेफरी की भूमिका निभाने वाली पहली महिला रेफरी बनने के लिए तैयार हैं.
बीते मंगलवार को पोलैंड और मैक्सिको के बीच हुए मुकाबले में फ्रैपार्ट को फोर्थ ऑफिशियल बनाया गया था और इसी के साथ वह इस टूर्नामेंट में शामिल होने वाली पहली महिला रेफरी बनी थीं. फ्रैपार्ट का साथ देने के लिए ब्राजील की नेउजा बैक और मैक्सिको की कारेन डियाज असिस्टेंट रेफरी के रूप में मौजूद होंगी. 2020 में फ्रैपार्ट पुरुष चैंपियन्स लीग मुकाबले में रेफरी की भूमिका निभाने वाली पहली महिला बनी थीं. पहली बार सभी महिला रेफरी को देखना फैंस के लिए अलग अनुभव होगा.
लंबे समय से पुरुषों के गेम में शामिल हैं फ्रैपार्ट
38 साल की फ्रैपार्ट लंबे समय से पुरुषों के गेम में शामिल होती आई हैं. 2019 में लिवरपूल और चेल्सी के बीच खेले गए यूरोपियन सुपर कप के मुकाबले में भी वह रेफरी थीं और इसके साथ ही उन्होंने पुरुषों के किसी बड़े UEFA टूर्नामेंट में रेफरी की भूमिका निभाने वाली पहली महिला बनने का गौरव हासिल किया था. जर्मनी और कोस्टा रिका के बीच होने वाला मुकाबला काफी अहम होगा क्योंकि इसमें जर्मनी का भविष्य टिका हुआ है. यदि जर्मनी को अगले राउंड में जाने की उम्मीद जिंदा रखनी है तो उन्हें हर हाल में कोस्टा रिका के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी.
यह भी पढ़ें: