एक्सप्लोरर
74 दिन मुंबई एयरपोर्ट में फंसा रहा घाना का फुटबॉलर, समोसे-चटनी खाकर और गार्डन में टहलकर गुजारा वक्त
घाना के फुटबॉलर रैंडी मुलर केरल के एक क्लब की ओर से खेलने के लिए भारत आए थे, लेकिन लॉकडाउन लागू होने के कारण वो अपने देश वापस नहीं लौट सके. इस दौरान एयरपोर्ट स्टाफ की मदद से किसी तरह अपना वक्त गुजारा.
![74 दिन मुंबई एयरपोर्ट में फंसा रहा घाना का फुटबॉलर, समोसे-चटनी खाकर और गार्डन में टहलकर गुजारा वक्त ghana footballer stranded in mumbai airport now taken to a hotel ate samosa chutney 74 दिन मुंबई एयरपोर्ट में फंसा रहा घाना का फुटबॉलर, समोसे-चटनी खाकर और गार्डन में टहलकर गुजारा वक्त](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/07130823/EZnAnE0U4AAHpt7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लॉकडाउन के चलते 74 दिन तक मुंबई एयरपोर्ट पर फंसे रहे घाना के फुटबॉलर रैंडी जुआन मुलर को होटल भेज दिया गया है. अब वह उड़ान सेवाएं शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि अपने देश वापस जा सकें. मुलर केरल में एक क्लब के लिये खेलने भारत आए थे. इस दौरान एयरपोर्ट में मौजूद सुरक्षाकर्मियों और अन्य स्टाफ ने मुलर की मदद की.
एयरपोर्ट में किसी तरह गुजारा वक्त
23 साल के मुलर ने मदद के लिये शनिवार को महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे और युवा सेना के पदाधिकारी राहुल कनाल को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, 'धन्यवाद आदित्य ठाकरे, राहुल कनाल. आपका बहुत-बहुत शुक्रिया.'
केरल के एक क्लब के लिये खेलने आए मुलर को केन्या एयरवेज के विमान से अपने देश वापस जाना था, लेकिन लॉकडाउन लागू होने के बाद वह मुंबई हवाई अड्डे पर ही फंस गए. कनाल ने कहा, “वह हवाई अड्डे के आकर्षक कृत्रिम उद्यानों में अपना समय बिताते थे और किसी तरह स्टॉल से खाना खरीदते थे.”
एयरपोर्ट स्टाफ देता था समोसा-चटनी
कनाल ने बताया कि ये फुटबॉलर एयरपोर्ट के कर्मचारियों के साथ अपना समय गुजारते थे. मुलर ने बताया कि एयरपोर्ट के कर्मचारियों ने उनकी बहुत मदद की.
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक पैसे खत्म होने के बाद एयरपोर्ट स्टाफ उन्हें समोसा और चटनी देता था. साथ ही कई यात्रियों ने उन्हें अपनी ओर से किताबें भी दी और उनको पढ़कर वो अपना वक्त गुजार रहे थे.
इस बीच एक ट्विटर यूजर ने फुटबॉलर की दुर्दशा देखी और आदित्य ठाकरे का ध्यान इस ओर खींचा. इसके बाद कनाल ने उन्हें एक होटल पहुंचाने में मदद की.
ये भी पढ़ें
लगभग 4 महीनों के बाद चेन्नई वापस लौटे विश्वनाथन आनंद
IPL कॉन्ट्रैक्ट, इंडिया ए और दिल्ली टीम से बाहर होने के बाद मुझे लगा, मेरे कपड़े अलग हो गए: उन्मुक्त चंद
Ghanian Footballer stranded for 74 days due to lockdown at Mumbai International Airport... @rogee99 ,23 years wanted to thank @AUThackeray ji and @AbhaGoradia ji he was crying in happinesss when I met him at the airport , best feeling a youth could get and yes pic.twitter.com/F3gaYwfwts
— Rahul.N.Kanal (@Iamrahulkanal) June 3, 2020 ">
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)