नई दिल्ली: भारत ने अपने हरफनमौला खेल के दम पर बुधवार को महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हरा दिया. इसी के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज 1-1 की बराबर पर आ गई है. मुंबई में खेले गए पहले मैच में किवी टीम ने जीत हासिल करते हुए बढ़त ले ली थी.
भारत ने अपने गेंदबाजों के सधे प्रदर्शन के चलते किवी टीम को निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 230 रनों पर ही सीमित कर दिया था. इस आसान से लक्ष्य को भारत ने शिखर धवन (68) और दिनेश कार्तिक (नाबाद 64) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 46 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया.
टीम इंडिया की इस शानदार जीत के बाद कप्तान कोहली ने गेंदबाज़ों के साथ-साथ भारत की तरफ से अर्धशतक जमाने वाले शिखर धवन और दिनेश कार्तिक की भी प्रशंसा की.
भारतीय कप्तान ने कहा,‘‘शिखर अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है. किसी मैच में वह नहीं चल पाता लेकिन वह अच्छी तरह से गेंद हिट कर रहा है. दिनेश ने भी अच्छी बल्लेबाजी की तथा खुद के लिये और टीम के लिये अच्छे रन जुटाये. हम किसी भी चुनौती के लिये तैयार है. हमने वापसी की बात की थी और हम इसमें सफल रहे.’’
विराट कोहली टीम इंडिया के इस बेहतरीन प्रदर्शन से खुश हैं. अब सीरीज़ का निर्णय रविवार को कानपुर में खेले जाने वाले आखिरी वनडे मुकाबले में होगा.
INDvsNZ: कप्तान विराट कोहली ने की शिखर-कार्तिक की तारीफ
एबीपी न्यूज़/एजेंसी
Updated at:
26 Oct 2017 12:51 PM (IST)
भारत ने अपने हरफनमौला खेल के दम पर बुधवार को महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हरा दिया. इसी के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज 1-1 की बराबर पर आ गई है. मुंबई में खेले गए पहले मैच में किवी टीम ने जीत हासिल करते हुए बढ़त ले ली थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -