न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने रविवार को दूसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 72 रन से मात देकर तीन मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त बना ली. न्यूजीलैंड की जीत में ग्लेन फिलिप्स का अहम योगदान रहा जिन्होंने महज 46 गेंद में शतक जड़ दिया. फिलिप्स ने 51 गेंदों पर 108 रन की पारी खेली और उनकी पारी में 8 छक्के भी शामिल रहे. इस पारी के साथ ही फिलिप्स ने न्यूजीलैंड की ओर से सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.


इससे पहले न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड कॉलिन मुनरो के नाम था. मुनरो ने साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही 47 गेंद में शतक लगाया था. फिलिप्स हालांकि टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में काफी पीछे रह गए.


टी20 में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा, डेविड मिलर और सुदेश विक्रमसेकरा के नाम है. इन तीनों ही खिलाड़ियों ने टी20 क्रिकेट में सिर्फ 35 गेंदों पर शतक जड़े हैं.


फिलिप्स ने अपनी शतकीय पारी के दौरान डेवोन कॉनवाय के साथ तीसरे विकेट के लिए 184 रन की पार्टनरशिप की. कॉनवाय ने 37 गेंद में नाबाद 65 रन बनाए. इन दोनों की बदौलत ही न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाने में कामयाब रही.


वेस्टइंडीज की टीम कभी भी इस लक्ष्य को हासिल करती हुई दिखाई नहीं दी. पोलार्ड की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए.


न्यूजीलैंड की टीम ने पहले टी20 मुकाबले में भी वेस्टइंडीज को मात दी थी. दूसरे मैच में जीत के साथ ही कीवी टीम वेस्टइंडीज को तीन मैचों की वनडे सीरीज में एक मैच शेष रहते हुए ही मात देने में कामयाब हो गई है. दोनों टीमों के बीच तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला सोमवार को खेला जाएगा.


IND Vs AUS: वार्नर की जगह लेने को तैयार हैं लाबुशेन, किया है यह दावा