Gold Medal Tally of Indian in Commonwealth Games from 2002 to 2022: बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. इस साल हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने कुल 61 पदक अपने नाम किए. इनमें 22 स्वर्ण, 16 रजत और 23 कांस्य पदक शामिल हैं. भारत को सबसे ज्यादा मेडल कुश्ती (Wrestling) और वेटलिफ्टिंग (Weightlifting) से आए हैं. भारतीय पहलवानों ने कुश्ती में 12 पदक दिलाए हैं और वेटलिफ्टर्स ने 10 मेडल झोली में डाले हैं. बॉक्सिंग (Boxing) में भी भारत को 7 पदक मिले हैं. 


आज हम आपको भारत के 2002 मैनचेस्टर कॉमनवेल्थ गेम्स से लेकर बर्मिंघम में आज समाप्त हुए कॉंमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल के आंकड़ों की पूरी जानकारी देंगे. भारत ने 2002 से 2022 के बीच हुए कुल 5 राष्ट्रमंडल खेलों में कितने गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं और भारत का गोल्ड मेडल के हिसाब से सबसे अच्छा प्रदर्शन कहां रहा इसकी पूरी जानकारी देंगे.


2002 कॉमनवेल्थ गेम्स, इंग्लैंड
इंग्लैंड के मैनचेस्टर में हुए इस कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 69 मेडल जीते थे. इसमें से 30 गोल्ड मेडल पर भारत ने अपना कब्जा जमाया था.


2006 कॉमनवेल्थ गेम्स, ऑस्ट्रेलिया
साल 2006 में ऑस्ट्रेलिया में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने कुल 50 मेडल अपने नाम किए थे. इसमें से भारत के खाते में 22 गोल्ड मेडल आए थे.


2010 कॉमनवेल्थ गेम्स, भारत
2010 में भारत में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का प्रदर्शन अबतक सबसे शानदार रहा है. इस कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने कुल 101 मेडल जीते थे. जिसमें से भारत ने 38 गोल्ड पर कब्जा किया था.


2014 कॉमनवेल्थ गेम्स, स्कॉटलैंड
स्कॉटलैंड में 2014 हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने कुल 61 पदक अपने नाम किए थे. इसमें से भारत ने 15 गोल्ड हासिल किया था.


2018 कॉमनवेल्थ गेम्स, ऑस्ट्रेलिया
2018 कॉमनवेल्थ गेम्स ऑस्ट्रेलिया में भी भारत का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था. यहां भारत ने कुल 66 मेडल जीते थे. जिसमें 22 गोल्ड मेडल भारत के खाते में आए थे.


2022 कॉमनवेल्थ गेम्स, इंग्लैंड
इस साल 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स इंग्लैंड में भारत ने कुल 61 पदक अपने नाम किए. इस बार भारत ने कुल 22 स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमाया है.  


यह भी पढ़ें:


Commonwealth Games 2022 में भारत ने किया 22 गोल्ड पर कब्जा, जानिए किस खिलाड़ी ने किस खेल में जीता सोना


Jasprit Bumrah Ruled Out: भारत को लगा बड़ा झटका, एशिया कप से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह