CSK honored Neeraj Chopra: टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर नीरज चोपड़ा ने देश का नाम रोशन किया है. इस कामयाबी के लिए उनको सम्मानित करने का सिलसिला लगातार जारी है. इस क्रम में रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की ओर से चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को एथलिस्ट में शानदार प्रदर्शन करने पर उन्हें एक करोड़ रुपये राशि देकर सम्मानित किया है. 


8758 नंबर की जर्सी की भेंट


इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स( सीएसके) ने उन्हें 8758 नंबर की एक जर्सी भी भेंट की है, जो उन्होंने मैदान पर 87.58 मीटर तक भाला भेंक कर रिकॉर्ड बनाया था. ओलंपिक में 10 मीटर एयर राइफल शूटर अभिनव बिंद्रा के अलावा नीरज चोपड़ा ने दूसरी बार गोल्ड जीतकर देश का नाम रोशन किया है. सीएसके के सीईओ केएस विश्वनाथन ने कहा कि पूरे देश को नीरज की शानदार सफलता पर गर्व है. एथलिस्ट में पदक (स्वर्ण) जीतने वाले पहले भारतीय बनकर, उन्होंने एक बेंचमार्क स्थापित किया है और आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा बने हैं.


भाला फेंक में जीता था गोल्ड


 सीएसके के सीईओ केएस विश्वनाथन ने कहा कि 87.58 एक संख्या है जो भारतीय खेल इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज किया जाएगा और नीरज को इस नंबर की जर्सी देना हमारे लिए सम्मान की बात है. बता दें कि नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में भाला फेंक (जैवलिन थ्रो) में गोल्ड मेडल जीता था. इसके साथ ही वह एथलेटिक्स में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए थे. नीरज भारत के लिए व्यक्तिगत गोल्ड मेडल जीतने वाले दूसरे एथलीट हैं. नीरज से पहले अभिनव बिंद्रा ने 13 साल पहले बीजिंग ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था.






जानिए कौन हैं नीरज चोपड़ा


नीरज चोपड़ा हरियाणा के पानीपत के रहने वाले हैं. नीरज चोपड़ा एक भारतीय ट्रैक और फील्ड एथलीट प्रतिस्पर्धा में भाला फेंकने वाले खिलाड़ी हैं. अंजू बॉबी जॉर्ज के बाद किसी विश्व चैम्पियनशिप स्तर पर एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक को जीतने वाले वह दूसरे भारतीय हैं. नीरज ने 85.23 मीटर का भाला फेंककर 2017 एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता. 2016 के दक्षिण एशियाई खेलों में उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए 82.23 मीटर तक भाला फेंक कर स्वर्ण पदक जीता था. नीरज ने 85.23 मीटर का भाला फेंककर 2017 एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता. ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में सम्पन्न हुए 2018 राष्ट्रमण्डल खेलों में उन्होंने 86.47 मीटर भाला फेंककर स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया.


मंदिरों का 2000 किलो सोना पिघलाने के तमिलनाडु सरकार के आदेश पर HC ने लगाई रोक, कहा- 'ट्रस्टी ही ले सकते हैं ऐसा फैसला'