गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने की माता-पिता के साथ फ्लाइट की तस्वीर शेयर, कहा- आज जिंदगी का एक सपना पूरा हुआ
नीरज ने अपने माता पिता के साथ एक फोटो शेयर की हैं जिसमें वो फ्लाइट पर चढ़ते दिखाई दे रहे हैं. नीरज ने लिखा कि आज अपने माता-पिता को फ्लाइट पर बैठाकर उन्होंने जिंदगी का एक बहुत बड़ा सपना पूरा किया है.
टोक्यो ओलंपिक 2020 के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर अपने फैंस का दिल जीत लिया है. हालांकि इस बार इसका कारण खेल का मैदान नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर उनकी एक पोस्ट है. इस पोस्ट में नीरज ने अपने माता पिता के साथ फोटो शेयर की हैं जिसमें वो फ्लाइट में बैठे दिखाई दे रहे हैं. साथ ही नीरज ने अपनी पोस्ट में लिखा कि आज अपने माता-पिता को फ्लाइट पर बैठाकर उन्होंने अपनी जिंदगी का एक बहुत बड़ा सपना पूरा किया है. साथ ही नीरज ने इस मौके पर अपने फैंस और चाहने वालों का शुक्रिया भी अदा किया है.
नीरज ने अपनी मां सरोज और पिता सतीश चोपड़ा के साथ इस मौके की तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, "आज जिंदगी का एक सपना पूरा हुआ जब अपने मां-पापा को पहली बार फ्लाइट पर बैठा पाया. सभी की दुआ और आशिर्वाद के लिए हमेशा आभारी रहूंगा." नीरज के इस पोस्ट को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और अब तक इसे पांच लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
टोक्यो में गोल्ड मेडल जीत रच दिया था इतिहास
भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत इतिहास रचा था. नीरज भारत के लिए ट्रैक एंड फील्ड के इवेंट में मेडल जीतने वाले पहले खिलाड़ी हैं. जेवलीन थ्रो केव फाइनल में नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर दूर भाला फेंक गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया था. टोक्यो ओलंपिक में ये भारत का एकमात्र गोल्ड मेडल था. साथ ही भारत के ओलंपिक इतिहास में व्यक्तिगत इवेंट का ये केवल दूसरा गोल्ड मेडल है.
यह भी पढ़ें
US Open 2021: Novak Djokovic इतिहास रचने से एक कदम दूर, फेडरर-नडाल को पछाड़ने का बेहतरीन मौका