नई दिल्ली: एमएस धोनी (नाबाद 45) ने एक बार फिर बताया है कि उन्हें विश्व का सर्वश्रेष्ठ फिनिशर क्यों कहा जाता है. धौनी ने भुवनेश्वर कुमार (नाबाद 53) के साथ मिलकर पल्लेकेले स्टेडियम में दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका के मुंह से जीत छीनते हुए भारत को तीन विकेट से विजयी बनाया. इस जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी खुश हैं कि टीम ने मुश्किल टेस्ट 'पार' कर लिया.

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी शुरू होने से पहले बारिश आ गई और भारत को 47 ओवरों में 231 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला, जिसे उसने सात विकेट खोकर 44.2 ओवरों में हासिल कर लिया.

हालांकि उसकी इस जीत में श्रीलंका के स्पिनर गेंदबाज अकिला धनंजय रोड़ा बना गए थे, जिन्होंने छह विकेट लेकर एक समय भारत का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 131 रन कर दिया था. लेकिन धौनी और भुवनेश्वर ने मिलकर उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया.

इस शानदार जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने विरोधी टीम के स्पिनर अकिला धनंजय की तारीफ करते हुए कहा कि 'यह बेहद रोचक मैच था. दर्शकों के साथ-साथ खिलाड़ियों का भी मनोरंजन देखने को मिला. 230 रनों के लक्ष्य को हमने हासिल करते हुए दो शतकीय साझेदारी तो अच्छी हैं लेकिन बीच में जिस तरह से हमने 7 विकेट गंवाए वो चैंकाने वाला है.'

इसके अलावा कप्तान कोहली ने बल्लेबाज़ी क्रम में नीचे आने को लेकर बताया कि 'जब आप 109 रन पर 1 विकेट पर होते हो तो आप उन खिलाड़ियों को बल्लेबाजी करने का मौका देना चाहते हो जिन्हें पिच पर कम समय बिताने का मौका मिला हो, हम मजबूत स्थिती में तो सभी को मौका देना ज़रूरी था. इसे लेकर हमें कोई अफसोस नहीं है.'

इतना ही नहीं खुद के निचलेक्रम में उतरने को लेकर कप्तान ने कहा, 'यदि मैं तीसरे नंबर पर भी बल्लेबाजी करने जाता तब भी मैं उस तरह की गेंद को मिस कर आउट हो सकता था, क्योंकि अकिला उस समय बेहतरीन गेंदबाजी कर रहा था.'

विराट ने इस युवा स्टार को ले कहा कि 'हम मान रहे थे कि वो एक अच्छा ऑफ स्पिनर है जो लेग ब्रेक गेंदबाजी कर लेता है लेकिन धनंजय ने चार विकेट गुगली पर हासिल किए.'

विराट ने कहा, 'अगली बार टीम उसे लेकर ज्यादा सतर्क रहेगी. ये हमारे लिए एक मुश्किल चुनौती थी, लेकिन अच्छा है कि इसे हमने पार कर लिया.'