India’s first female wrestler Hamida Banu: शनिवार, 4 मई को गूगल ने डूडल बनाकर भारत की पहली महिला पहलवान हमीदा बानू को सम्मानित किया. यह डूडल हमें 1940 और 50 के दशक में कुश्ती जैसे पुरुष-प्रधान खेल में महिलाओं के धाक की याद दिलाता है. हमीदा बानू का जन्म 19 अक्टूबर 1928 को लाहौर, पाकिस्तान में हुआ था. 9 नवंबर 2006 को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. हमीदा बानू से जुड़ी कई कहानियां हैं जो मीडिया रिपोर्ट्स में पढ़ी जा सकती हैं. चाहे वह उनका अनोखा शादी प्रपोजल हो या उनकी कद काठी और खान-पान की आदतें.


मुझे हरा दो तो शादी कर लूंगी! :हमीदा बानू
BBC की रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी 1954 में हामिदा बानू ने पुरुष पहलवानों को एक चुनौती दी थी - "मुझे हरा दो तो शादी कर लूंगी!"  इसके तुरंत बाद, उन्होंने पंजाब के पटियाला और कोलकाता के दो पहलवानों को हरा दिया.


हमीदा बानू- "अमेजन ऑफ अलीगढ़"
बीबीसी की रिपोर्ट में वडोदरा के रहने वाले सुधीर पराब का जिक्र किया गया है. जो बचपन में हामिदा बानू के शुरुआती दौर को याद करते हैं. शहर में उनके आने की धूम मची थी. ट्रकों और गाड़ियों पर उनके बैनर और पोस्टर लगे थे. अखबारों ने उन्हें "अमेजन ऑफ अलीगढ़" कहा.






हमीदा के सामने हार माना बाबा पहलवान
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार मई में हमीदा बानू साल की अपनी तीसरी फाइट के लिए गुजरात के वडोदरा पहुंचीं. लेकिन, मुकाबले से पहले असली पहलवान ने मैच से इंकार कर दिया. जिससे हामिदा बानू का सामना बाबा पहलवान से हुआ. एसोसिएटेड प्रेस की 3 मई 1954 की रिपोर्ट के अनुसार, "ये मुकाबला सिर्फ एक मिनट 34 सेकंड चला, जिसमें हामिदा विजयी रहीं." रिपोर्ट में कहा गया कि रेफरी ने बाबा पहलवान को हार मानते हुए शादी की दाव से बाहर करार दिया.


हमीदा बानू की कद काठी और खान-पान
रिपोर्ट के अनुसार, हमीदा बानू का वजन, लंबाई और खानपान, सब कुछ सुर्खियों में था. बताया जाता है कि उनका वजन 108 किलो और लंबाई 5 फीट 3 इंच थी. उनकी रोज़ाना की डाइट में 5.6 लीटर दूध, 1.8 लीटर फलों का जूस, 6 अंडे, एक मुर्गी, 2.8 लीटर सूप, लगभग 1 किलो मटन और बादाम, आधा किलो मक्खन, दो बड़ी रोटियां और दो प्लेट बिरयानी शामिल थी.