नई दिल्ली: इस रविवार को स्टीव स्मिथ के ऊपर से कप्तानी का बैन हटा दिया गया था जिसके बाद ये कहा जाने लगा था कि वो जल्द ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान बन सकते हैं. यहां कोरोना की वजह फिलहाल तो सभी टूर्नामेंट्स रद्द हो रखे हैं ऐसे में स्मिथ की कप्तानी को लेकर कहा गया था कि एक बार सीजन शुरू होने के बाद ही इसपर फैसला लिया जा सकेगा. लेकिन अब टीम के कप्तान टिम पेन ने बड़ा बयान दे दिया है.

टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने कहा है कि वह 35 साल के हैं और अब युवा नहीं होने वाले हैं, लेकिन कप्तान ने साफ कर दिया है कि पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ उनका स्थान लेने के इकलौते विकल्प नहीं हैं.

पेन ने कहा, "हमारे पास कुछ विकल्प हैं. स्टीव स्मिथ हैं, जिन्होंने पहले कप्तानी की है. कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो आगे आ रहे हैं. जैसे कि ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, मार्नस लाबुशैन और पैट कमिंस."

पेन ने यहं संवाददाताओं से कहा, "हम टीम में गहराई लाना चाहते हैं ताकि जब मेरा समय खत्म हो जाए तो हमारे पास काफी विकल्प हों." स्मिथ पर लगा कप्तानी प्रतिबंध बीते रविवार खत्म हो चुका है. स्मिथ पर 2018 में दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज के दौरान बॉल टेम्परिेंग के कारण प्रतिबंध लगा था.

कोरोना की वजह से सभी देशों ने अपने खेल टूर्नामेंट्स को या तो आगे बढ़ा दिया गया है या फिर रद्द कर दिया है. ऐसे में अब सबकी नजर आईपीएल पर बनी हुई है. लेकिन फिलहाल इस टूर्नामेंट को लेकर भी कोई नया अपडेट नहीं आया है. ऐसे में ये टूर्नामेंट भी अब रद्द हो सकता है.