बता दें कि कोरोना के चलते मैच न होने के कारण खिलाड़ी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और एक दूसरे के साथ लाइव और पोस्ट के जरिए फैंस और आपस में जुड़ रहे हैं.
मार्टिन ने ट्विटर पर लिखा, " पुरानी तस्वीरों को ध्यान में रखते हुए यह अतीत से लिया गया. यह कुछ साल पहले एक ही टीम में महान व्यक्ति धोनी से मिलने और उनके साथ खेलने का मौका था. ब्रिटेन में चैरिटी मैच. जैसा हमेशा होता है, धोनी ने इस मैच में भी हमें जितवा दिया." मार्टिन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 67 टेस्ट, 208 वनडे और चार टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्होंने 2006 में संन्यास ले लिया था.
कोरोना के चलते अगर आईपीएल की शुरूआत होती तो धोनी अपना 13वां सीजन खेलते लेकिन पहले कोरोना की वजह से टूर्नामेंट रद्द का खतरा और अब 21 दिनों के लॉकडाउन को देखते हुए ये कहा जा रहा है कि अंत में इस टूर्नामेंट को कैंसिल कर दिया जाएगा.