16 साल के Gout Gout ने किया कमाल, 100 मीटर की रेस में Usain Bolt का रिकॉर्ड तोड़ने बाल बराबर चूके
Gout Gout: ऑस्ट्रेलिया के धावक गाउट गाउट 100 मीटर की रेस में उसैन बोल्ट के वर्ल्ड रिकॉर्ड के बहुत करीब पहुंचे. वह बहुत कम मार्जिन से बोल्ट का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए.
Gout Gout Reached Close To Usain Bolt World Record: उसैन बोल्ट (Usain Bolt) को दुनिया के कोने-कोने में जाना जाता है. दिग्गज धावक उसैन बोल्ट ने 100 मीटर की रेस में ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, जो अब तक कोई नहीं तोड़ पाया है. बोल्ट ने यह रिकॉर्ड 2009 में बनाया था. अब 16 साल के धावक गाउट गाउट (Gout Gout) दिग्गज उसैन बोल्ट का रिकॉर्ड तोड़ने से लगभग बाल बराबर चूक गए. बोल्ट ने 9.58 सेकंड में 100 मीटर की रेस पूरी की थी, वहीं गाउट गाउट ने 10.29 सेकंड में 100 मीटर का रेस खत्म की.
बस इसके बाद से ही चारों तरफ ऑस्ट्रेलियाई धावक गाउट गाउट का नाम गूंजने लगा. ऑस्ट्रेलियाई धावक ने ऑस्ट्रेलिया में हो रही क्वींसलैंड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में यह कारनामा किया. वह रेस में अव्वल आए. रेस के दूसरे सबसे तेज धावक गाउट गाउट से करीब 10 कदम पीछे रहे. ऐसा कहा जा सकता है कि गाउट गाउट ने रेस में एकतरफा जीत दर्ज की.
कौन हैं गाउट गाउट?
बता दें कि गाउट गाउट का जन्म 29 दिसंबर, 2007 को ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में हुआ था. उनके माता-पिता सूडानी हैं. हालांकि गाउट गाउट के माता-पिता ऑस्ट्रेलिया आकर बस गए थे. वह 15 साल की उम्र में भी कमाल कर चुके हैं. 2023 ऑस्ट्रेलिया जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उन्होंने हिस्सा लिया था, जिसमें अंडर-18 की 200 मीटर रेस के फाइनल में जीत हासिल की थी. जनवरी में गाउट गाउट ने 200 मीटर की रेस 20.69 सेकंड में पूरी थी.
उसैन बोल्ट से तुलना किए जाने पर हुए थे खुश
अप्रैल 2024 में गाउट गाउट ने उसैन बोल्ट से उनकी तुलना किए जाने पर बात की थी. फॉक्स स्पोर्ट्स ने उनके हवाले से लिखा था, "यह बहुत अच्छा है क्योंकि उसैन बोल्ट जाहिर तौर पर अब तक के सबसे महान एथलीट हैं. उनसे तुलना होना एक शानदार एहसास है. मैं गाउट गाउट हूं, तो मैं अपना नाम बनाने की कोशिश कर रहा हूं. अगर मैं उनके लेवल तक पहुंच पाया तो यह बड़ी कामयाबी होगी.
ये भी पढ़ें...