(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IOA के आजीवन अध्यक्ष बने कलमाड़ी और चौटाला, सरकार ने कहा- फैसला गलत, जांच कराएंगे
नई दिल्ली: सुरेश कलमाडी और अभय चौटाला आईओए यानी इंडियन ओलंपिक एसोशियशन के आजीवन अध्यक्ष बनाए गए हैं. चेन्नई में IOA की बैठक में सर्वसम्मति से दोनों की नियुक्ति का फैसला लिया गया.
इन दोनों की नियुक्ति के साथ ही विवाद भी शुरू हो गया है. खेल मंत्रालय ने कलमाडी और अभय चौटाला को IOA का आजीवन अध्यक्ष बनाने पर रिपोर्ट मांगी है. केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोएल ने कहा, ‘‘सुरेश कलमाड़ी और अभय सिंह चौटाला को आईओए आजीवन अध्यक्ष बनाये जाने से हैरान हूं. दोनों ही भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों का सामना कर रहे हैं. हम इस संबंध में रिपोर्ट मांगेगे और उचित कार्रवाई करेंगे. ’’
कलमाड़ी 1996 से 2011 तक आईओए अध्यक्ष रहे और उन्हें 2010 दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में घोटाले में संलिप्तता के कारण दस महीने जेल की सजा काटनी पड़ी थी. बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था.
अभय चोटैला इंडियन ओलंपिक एसोशियशन के उपाध्यक्ष रह चुके हैं. अभय चौटाला 12 साल तक लगातार भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के अध्यक्ष भी रहे हैं. अभय चौटाला इस समय हरियाणा ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष हैं.
चौटाला दिसंबर 2012 से फरवरी 2014 तक आईओए अध्यक्ष रहे. उस समय अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने चुनावों में आईओए को निलंबित कर रखा था क्योंकि उसने चुनावों में ऐसे उम्मीद्वार उतारे थे जिनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल थे. आईओए अध्यक्ष के रूप में उनके चुनाव को आईओसी ने रद्द कर दिया था.