गृह मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी किए गए दिशानिर्देशों के बाद अब ये कहा जा रहा है कि इस साल आईपीएल सीजन 13 का आयोजन हो सकता है. तीन चरणों में ज्यादातर चीजों को खोलने के दिशानिर्देश खेल गतिविधियों को फिर से शुरू करने की ओर इशारा करते हैं. पिछले 2 महीने से लगातार हो रहे लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक शुरू हो गया है. गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई नई गाइडलाइंस के मुताबिक कंटेनमेंट जोन में अब भी पूरी तरह से पाबंदी रहेगी, लेकिन बाकी जगहों पर धीरे-धीरे छूट दी जाएगी. शनिवार को जारी की गई ये गाइडलाइन्स 1 जून से 30 जून तक के लिए है.


8 जून से शुरू होने वाले पहले चरण को अनलॉक 1 नाम दिया गया है. इसमें रेस्टोरेंट, होटल, मॉल, शॉपिंग सेंटर और धार्मिक स्थलों को खोलने की बात कही गई है. पहले चरण में धार्मिक स्थल, होटल, रेस्टोरेंट और अन्य हॉस्पिटैलिटी सेवाओं की शुरुआत होगी. इसके अलावा शॉपिंग मॉल भी खोल दिये जायेंगे. हालांकि इस दौरान सामाजिक दूरी और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये सुझाए सभी नियमों का पालन अनिवार्य होगा.


दूसरे चरण में स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक/ प्रशिक्षण देने वाले/ कोचिंग संस्थान आदि खोले जाने का विचार है. लेकिन इन्हें राज्य या केंद्रशासित प्रदेश की सरकारों से सलाह के बाद ही खोला जायेगा. इनके लिये भी नियम-कायदे बनाये जायेंगे.


बीसीसीआई ने कहा है कि वह मानसून खत्म होने तक आईपीएल का मंचन करने पर विचार करने की स्थिति में नहीं है. सितंबर के अंत से पहले होने की संभावना नहीं है. ऐसे में अक्टूबर-नवंबर के लिए ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी 20 विश्व कप पर आईपीएल के भाग्य को छोड़ दिया जाएगा. आईसीसी बोर्ड द्वारा 10 जून को स्थगन पर फैसला होने की उम्मीद है.


खिलाड़ियों के लिए एक राष्ट्रीय शिविर का आयोजन करने से उन्हें चरम फिटनेस के स्तर पर लौटने में मदद मिलेगी. भारत के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने हाल ही में कहा था कि खिलाड़ियों को छह-आठ सप्ताह के साथ-साथ अभ्यास खेलों की भी आवश्यकता होगी, ताकि अच्छी तरह से वो वापसी कर सकें. अरुण धूमल ने कहा, ''जहां तक ​​एक कैंप के लिए एक साथ खिलाड़ियों के इकट्ठा होने की बात है तो फिर से हमें चीजों को और सामान्य करने के लिए इंतजार करना होगा.