KXIP vs RR: पंजाब के खिलाफ मैच से पहले ग्रीम स्वान ने राजस्थान रॉयल्स को दिया 'गुरुमंत्र'
इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान का मानना है कि किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के चारों विदेशी खिलाड़ियों को निडर क्रिकेट खेलना होगा.
![KXIP vs RR: पंजाब के खिलाफ मैच से पहले ग्रीम स्वान ने राजस्थान रॉयल्स को दिया 'गुरुमंत्र' Graeme Swann said that all four foreign players of Rajasthan will have to play fearlessly against Punjab KXIP vs RR: पंजाब के खिलाफ मैच से पहले ग्रीम स्वान ने राजस्थान रॉयल्स को दिया 'गुरुमंत्र'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/30235254/rajasthan-jiti-to.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2020: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान का मानना है कि किंग्स इलेवन पंजाब को हराने के लिए राजस्थान रॉयल्स को अपने चारों विदेशी खिलाड़ियों स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, जोस बटलर और जोफ्रा आर्चर पर विश्वास करना होगा और इन खिलाड़ियों को निडर क्रिकेट खेलना होगा.
आइपीएल 2020 में आज अबु धाबी के शेख जायद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होना है. राजस्थान को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए हर हाल में इस मैच में जीत दर्ज करनी होगी.
स्वान ने स्टार स्पोर्ट्स शो गेम प्लान में कहा, "किंग्स इलेवन पंजाब एक मज़बूत टीम है, इसमें कोई शक नहीं है. क्रिस गेल के आने के बाद से टीम एकदम अलग दिख रही है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स को अपने विदेशी खिलाड़ियों पर विश्वास करना होगा. उनके पास जोस बटलर, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ और जोफ्रा आर्चर जैसे चार सबसे प्रतिभाशाली विदेशी खिलाड़ी हैं. उन्हें निडर क्रिकेट खेलने की जरूरत है. इस मैच में राहुल तेवतिया से भी टीम को काफी उम्मीदें होंगी."
गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स 12 मैचों में पांच मैच जीतकर 10 अंको के साथ प्वाइंट टेबल में 7वें नंबर पर है. वहीं किंग्स इलेवन पंजाब 12 मैचों में छह मैच जीतकर 12 अंको के साथ प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर पर है. ऐसे में प्ले ऑफ में क्वालीफाई करने के लिए दोनों ही टीमों को हर हाल में अपने बाकी मैचों को जीतना ज़रूरी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)