खली ने तोड़फोड़ का लिया बदला, गर्लफ्रेंड के सामने ही की विदेशी रेसलर्स की धुनाई
कुछ दिन पहले हरियाणा गुरगांव में सीडब्ल्यूई चैम्पियनशिप का मुकाबला होना था लेकिन किसी वजह से फाइट नहीं हो पाई थी जिस वजह से नाराज विदेशी रेसलर्स खली के अकादमी में काफी तोड़फोड़ की थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके बाद सेक्टर13-17 के ग्राउंड में 10 हजार दर्शकों की मौजूदगी में खली (दलीप सिंह राणा) ने मैच के दौरान विदेशी पहलवान ब्रोडी स्टील, माइक नोक्स और रोब्स राणा को जमकर पीटा. खली के दमदार घूंसों की मार विदेशी पहलवान कनाडा के ब्रोडी स्टील 15 मिनट भी नहीं झेल पाए. उन लोगों ने खली पर एक के बाद एक कुर्सी से कई वार किए लेकिन अंत में खली ने सबको चित कर दिया.
इस दौरान होटल में मौजूद विदेशी वुमन रेसलर डर से कांप रही थी और खली से पिटाई नहीं करने की गुजारिश कर रही थी. ये वही वुमन रेसलर थी, जो खली की स्टूडेंट की पिटाई के दौरान खूब मजे करती दिखाई दे रही थी. हालांकि खली ने उसे नहीं पीटा
तोड़फोड़ और हंगामे से गुस्साए खली ने विदेशी रेसलर ब्रॉडी स्टील और उसके एक अन्य साथी रेसलर की रॉड से पिटाई की. इस घटना का एक विडियो भी सामने आया है, जिसमें खली रेसलर के साथ मारपीट कर रहे हैं व उनकी गर्लफ्रेंड चीख-चीखकर खली से उन्हें छोड़ने की प्रार्थना कर रही
इन रेसलर्स ने खली की महिला स्टूडेंट्स और भाई को बुरी तरह पीटा था. इसी का करारा जवाब देते हुए खली ने बदला लिया और हंगामा मचाने वाले अमेरिका, कनाडा और साउथ अफ्रीका के रेसलर्स को पानीपत होटल रूम में जमकर पीटा.
आपको बता दे कि ये वहीं रेसलर थे जिन्होंने 8 महीने पहले इन्हीं विदेशी रेसलर्स ने खली को खूनी फाइट में पहुंचाया था इतना ही नहीं खली को गंभीर चोट आई थी जिसके बाद उन्हें ICU में भर्ती तक होना पड़ा था.
दिलीप सिंह उर्फ 'द ग्रेट खली' को आपने WWE के रिंग में अंडरटेकर और बतिस्ता जैसे रेसलरों को धूल चटाते हुए देखा होगा लेकिन पानीपत में हुए एक मुकाबले में खली का एक अलग रुप ही देखने को मिला.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -