फीफा वर्ल्ड कप में खेले गए पहले क्वार्टर फाइल मुकाबले में फ्रांस ने ऊरुग्वे को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है. फ्रांस के लिए एक गोल एंटोनी ग्रीजमैन ने किया था. लेकिन ग्रीजमैन के गोल के बाद सभी लोग उस वक्त हैरान रह गए थे जब उन्होंने इसका जश्न नहीं मनाया.
लेकिन अब एंटोनी ग्रीजमैन खुद सामने आए हैं और कहा है कि उनके लिए उरुग्वे के खिलाफ लगाए गए गोल का जश्न मानना सही नहीं होता. शुक्रवार को मैच से पहले ग्रीजमैन ने दक्षिण अमेरिकी देश, उसके लोगों और उसके रीति रिवाजों के प्रति अपना लगाव जाहिर किया था. हालांकि इस लगाव ने उन्हें उरुग्वे के खिलाफ गोल करने से नहीं रोका.
ग्रीजमैन की फ्री किक पर ही राफेल वरान ने गोल कर फ्रांस को बढ़त दिलाई थी जबकि दूसरा गोल ग्रीजमैन ने ही किया था. गोल करने के बाद ग्रीजमैन अपने हाथ बांध कर खड़े हो गए थे और उनकी टीम के साथियों ने उन्हें घेर लिया था.
ग्रीजमैन ने कहा, "मैंने गोल का जश्न नहीं मनाया क्योंकि जब मैंने अपने पेशेवर करियर की शुरुआत की थी तो मुझे उरुग्वे के एक शख्स ने समर्थन दिया था. उन्होंने ही मुझे फुटबाल के बारीकियां सिखाईं." उन्होंने कहा, "उस सम्मान की खातिर मेरे लिए गोल का जश्न मनाना सही नहीं था."