फ्रांस में रविवार को उस समय बड़ा हादसा होने से टल गया जब एक उत्तर पश्चिमी फ्रांस के स्टेड डू मोवॉटोर मैदान में दो टीमें आपस में खेल रही थी. वहीं मैदान में लगे लाइट उपकरणों के अचानक गिरने से हुए हादसे में एक ग्राउंडस्किपर की मौत हो गई.


मैच के तुरंत बाद हुआ हादसा


बता दें कि हादसा होने से कुछ देर पहले ही स्टेड डू मोवॉटोर मौदान में रेनेस ने लोरिएंट नाम की दो घरेलू टीमें आपस में खेल रही थी. जिसमें रेनेस ने लोरिएंट को 3-0 से हरा दिया था. फिलहाल सोमवार के दिन फ्रांसीसी फुटबॉल टीम लोरिएंट के सदस्यों और खिलाड़ियों ने हादसे में मारे गए ग्राउंडस्किपर के लिए मौन रख कर उसे श्रद्धांजलि दी.





लाइट थेरेपी मशीन गिरने से हुआ हादसा


ग्राउंडस्किपर की मौत लाइट थेरेपी मशीन गिरने से हुई. इस लाइट थेरेपी मशीन का इस्तेमाल मैदान को गर्म रखने के लिए किया जाता है. वहीं खेल के दौरान इसे बंद रखा जाता है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त हादसा उस समय लोरिएंट टीम के कई खिलाड़ी मैदान पर ही मौजूद थे.


पुलिस कर रही जांच


फ्रांस के समाचार पत्र दैनिक ओस्ते के अनुसार फुटबॉल मैदान पर हादसे में हुई मौत पर बोलते हुए शहर के मेयर, फेब्रिस लोहर का कहना है कि 'पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है. मैदान पर हुई इस तरह की दुर्घटना बेहद चिंताजनक है, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.'


इलाज के दौरान हुई मौत


बता दें कि जिस वक्त हादसा हुआ उस समय लोरिएंट की टीम के कई खिलाड़ी मैदान पर मौजूद थे. वहीं आपातकालीन कर्मियों ने मैदान पर हादसे का शिकार हुए ग्राउंडस्किपर का इलाज किया, लेकिन आस्पताल में उसकी मौत हो गई. रविवार को हुए हादसे के बाद सोमवार की सुबह लोरिएंट टीम के खिलाड़ियों और कर्मचारियों ने मैदान पर पीड़ित के लिए मौन रखा.


इसे भी पढ़ें


Aus v Ind: टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन पर कैफ ने किया ट्वीट, हरभजन सिंह ने 'अंग्रेजी' को लेकर किया ट्रोल


Aus v Ind 2nd Test: गावस्कर बोले- पृथ्वी की जगह केएल राहुल करें पारी का आगाज