Guinness World Record: एक साल पहले NFL के पूर्व खिलाड़ी और उनके कॉलेज फुटबॉल टीम के कोच ने अमेरिकन फुटबॉल के इतिहास का सबसे ऊंचा कैच पकड़कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Record) में अपना नाम दर्ज कराया था. यह कैच 620 फीट ऊंचा (620 Feet High Catch) था. इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए रग्बी बॉल को हैलीकॉप्टर से फेंका गया था. अब एक साल बाद इस गिनीज रिकॉर्ड का वीडियो वायरल हो रहा है. 


दरअसल, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के इंस्टा अकाउंट से इसे हाल ही में शेयर किया गया. इसके बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. इस वीडियो में दिखाई देता है कि एक प्लेयर हैलीकॉप्टर से रग्बी बॉल को कुछ इस तरह फेंकता है कि यह सीधे मैदान में खड़े अपने साथी खिलाड़ी की ओर गिरती हुई नजर आती है. मैदान में खड़ा खिलाड़ी इस बॉल को टकटकी लगाकर देखता है और फिर बॉल की लाइन में आकर उसे जकड़ लेता है. इसके बाद इस उपलब्धि के गवाह बनने वाले दर्शक मैदान में खड़े खिलाड़ी की ओर दौड़ लगाते नजर आते हैं.






यह उपलब्धि यूनिवर्सिटी ऑफ एरिजोना फुटबॉल के रॉब ग्रोंकोवस्की और जेद फिश्च ने हासिल की. 23 अप्रैल 2021 को टस्कन में यूनिवर्सिटी ऑफ एरिजोना के फुटबॉल मैदान पर यह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया. रॉब ग्रोंकोवस्की यूनिवर्सिटी ऑफ एरिजोना वाइल्डकैट की ओर से एक आखिरी कैच लेना चाहते थे और वह चाहते थे कि यह कुछ अलग हो. इसी के बाद इस कैच की योजना बनाई गई. इस अटेम्ट में फुटबॉल टीम के हेड कोच जेद फिश्च ने उनका साथ दिया और गेंद को सटीकता के साथ 620 फीट की ऊंचाई से फेंका.


यह भी पढ़ें..


Kumar Kartikeya: 9 साल से अपने माता-पिता से नहीं मिला है यह रणजी सुपरस्टार, क्रिकेट में नाम कमाकर लौटने के वादे के साथ छोड़ा था घर  


IND vs ENG Test: इंग्लैंड को जीत का दावेदार मान रहे हैं ग्रीम स्वान, इन कारणों का दिया हवाला