नई दिल्ली: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को सबसे सफल कप्तानों की सूची में गिना जाता है. लेकिन अब वॉन ने अपनी ही टीम के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन के लिए चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा है साल 2012 के टेक्स्ट गेट विवाद के बाद उन्हें दोबारा इंग्लैंड की टीम के लिए नहीं खेलना चाहिए था. पीटरसन पर आरोप लगे थे कि वो अपने ही कप्तान एंड्र्यू स्ट्रास के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका टीम के खिलाड़ियों को मैसेज भेजा करते थे.


पीटरसन को साल 2012 के लॉर्ड्स टेस्ट के बाद इंग्लैंड की टीम से बाहर कर दिया गया था. ये मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला जा रहा था. ऐसे में इस दौरान ही ये खुलासा हुआ था कि वो अपने ही कप्तान के खिलाफ उस दौरान दक्षिण अफ्रीका टीम के कोच एंडी फ्लॉवर को मैसेज भेज रहे थे. ऐसे में स्ट्रास और पीटरसन के बीच एक नए विवाद ने जन्म लिया था.


वॉन ने कहा कि इस विवाद का असर इंग्लैंड क्रिकेट पर काफी ज्यादा पड़ा था और मुझे लगता है कि अभी तक भी कुछ खिलाड़ियों पर इसका असर है. हालांकि कई ऐसे हैं जो इस विवाद से बाहर आ चुके हैं.


उन्होंने कहा, 'मैंने कभी भी इस मामले में 100 फीसदी सफाई देते हुए किसी को नहीं देखा, लेकिन अगर उन्होंने ऐसा किया था तो मैं तब भी कह चुका हूं फिर कहता हूं कि पीटरसन को इसके बाद इंग्लैंड की ओर से कोई मैच नहीं खेलना चाहिए था. यह इंग्लैंड का खिलाड़ी हो या किसी और टीम का अगर कोई ऐसा करता है तो मुझे नहीं लगता कि उसे उस टीम के लिए कोई मैच खेलना चाहिए.'


पीटरसन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लार्ड्स टेस्ट के लिए टीम में नहीं चुना गया लेकिन उन्होंने 2012 के भारतीय दौरे के लिये टीम में वापसी की. उन्होंने इस प्रकरण के बाद 2014 में संन्यास लेने से पहले 16 और टेस्ट मैच खेले थे. उन्होंने कुल 104 टेस्ट मैचों में 8181 रन बनाये.