एक्सप्लोरर
Advertisement
हफीज, रियाज के साथ 6 खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौरे पर जाने की अनुमति मिली
चार अन्य खिलाड़ी, काशिफ भट्टी, हारिस रौफ, हैदर अली और इमरान खान ने इस सप्ताह के शुरू में दूसरी बार पॉजिटिव टेस्ट पाए गए हैं.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मंगलवार को कहा कि पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज सहित छह पाकिस्तान क्रिकेटरों को कोविड -19 टेस्ट में दूसरा नेगेटिव रिपोर्ट मिलने के बाद इंग्लैंड में दूसरे क्रिकेटर्स और टीम में शामिल किया गया है.
फखर ज़मान, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिज़वान, शादाब खान और वहाब रियाज़ ने भी तीन दिनों में दूसरी बार नेगेटिव टेस्ट किया और वोस्टरशायर में बाकी टीम के साथ शामिल हो गए. पीसीबी ने कहा, '' पीसीबी उनकी यात्रा की व्यवस्था शुरू कर देगा और प्रस्थान का विवरण तय समय पर साझा किया जाएगा. ''
चार अन्य खिलाड़ी, काशिफ भट्टी, हारिस रौफ, हैदर अली और इमरान खान ने इस सप्ताह के शुरू में दूसरी बार पॉजिटिव टेस्ट पाए गए हैं. पाकिस्तान के खिलाड़ियों का पहला बैच 14 दिनों के क्वारंटीन के लिए वोस्टरशायर जाने से पहले रविवार को मैनचेस्टर पहुंचने पर कोविड 19 टेस्ट से गुजरा.
पाकिस्तान को अगस्त-सितंबर में बंद दरवाजों के पीछे तीन टेस्ट और तीन ट्वेंटी -20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं. सटीक तारीखों और स्थानों की घोषणा अभी तक नहीं की गई है. बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान ने पिछले हफ्ते इंग्लैंड जाने वाले सभी 29 खिलाड़ियों के कोरोना टेस्ट करवाए थे. दिग्गज खिलाड़ी हफीज समेत 10 क्रिकेटर्स की पहली कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. लेकिन हफीज ने बिना बोर्ड की जानकारी के प्राइवेट लैब से टेस्ट करवाकर उसकी रिपोर्ट को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि हफीज को ऐसा नहीं करना चाहिए था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
ओटीटी
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion