50 शतक पूरे करने वाले इंटरनेशनल एलीट क्लब में शामिल हुए विराट कोहली
कोहली ने 348 पारियों में 50 अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाए हैं. दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला ने भी 50 शतक लगाने के लिए इतने ही मैच खेले हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकोहली ने 18वां टेस्ट शतक लगाकर दिलिप वेंगसरकर (17) को पछाड़ा हैं. हालांकि, वह अब भी मोहम्मद अजरुद्दीन (22), वीरेंद्र सहवाग (23), सुनील गावस्कर (34), राहुल द्रविड़ (36) और सचिन तेंदुलकर (51) से पीछे हैं.
सचिन एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने 100 शतक पूरे किए हैं.
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कोहली अन्य बल्लेबाजों के साथ सूची में आठवें स्थान पर हैं. उनसे आगे इस सूची में ब्रायन लारा (53), माहेला जयवर्धने (54), हाशिम अमला (54), जेक्स कालिस (62), कुमार संगाकारा (63), रिकी पोंटिंग (71) और दिग्गज सचिन तेंदुलकर (100) हैं.
श्रीलंका के पूर्व मध्य क्रम के बल्लेबाज रसेल आर्नोल्ड ने संवाददाताओं से कहा, वह विश्व में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं और उन्होंने एक बार फिर यह साबित कर दिया. श्रीलंका टीम के युवा खिलाड़ियों को उनसे कुछ सीखना चाहिए. 29 साल की उम्र में ही वह एक दिग्गज बल्लेबाज बन गए हैं.
इस मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने ट्वीट कर कहा, स्थिति में हुए बदलाव के कारण ही कोहली की बल्लेबाजी की शैली बदली. उन्हें ऐसे बल्लेबाजी करते देखना शानदार था. वह अलग ही तरह के बल्लेबाज हैं.
कोहली के करियर का यह 61वां टेस्ट मैच था, जिसमें उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 18वां शतक लगाया था. कोहली ने 119 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और दो छक्कों में अपना शतक पूरा किया.
हालांकि, श्रीलंका और भारत के बीच यह मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ.
ईडन गार्डन्स स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 50वां शतक पूरा किया. कोहली की नाबाद 104 रनों की शतकीय पारी के दम पर ही भारत ने अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट पर 352 (घोषित) रनों का स्कोर खड़ा किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -