टैक्सासः पांच बार के ग्रैंडस्लैम युगल चैम्पियन और साठ के दशक में पेशेवर विश्व चैम्पियनशिप टेनिस टूर से जुड़ने वाले शुरूआती खिलाड़ियों में शामिल डेनिस राल्स्टन का निधन हो गया वह 78 वर्ष के थे.हॉल आफ फेम के मेंबर रहे राल्स्टन का निधन कैंसर के कारण हुआ.


ग्रे रॉक टेनिस क्लब के निदेशक डेरिन प्लीसेंट ने इसकी जानकारी दी है. राल्स्टन साठ के दशक में तीन साल तक अमेरिका के शीर्ष रैंकिंग वाले खिलाड़ी रहे. उस समय कम्प्यूटर आधारित रैंकिंग शुरू नहीं हुई थी.


 तीन बार अमेरिकी नेशनल चैंपियनशिप में खिताब जीता
राल्स्टन को डबल में उनकी सबसे बड़ी सफलता मिली. उन्होंने 1960 में 17 साल की उम्र में विंबलडन जीतने के लिए मैक्सिको के राफेल ओसुना के साथ जोड़ी बनाई. राल्स्टन और साथी अमेरिकन चक मैकिन्ले ने 1961, 1963 और 1964 में अमेरिकी नेशनल चैंपियनशिप में खिताब जीते. राल्स्टन,1966 की फ्रेंच चैंपियनशिप जीतने के लिए अमेरिकन क्लार्क ग्रेबनर के साथ जुड़े. वह मिक्स डबल में तीन बार के ग्रैंडस्लैम फाइनलिस्ट थे.


राल्स्टन तकथित हैंडसम-8 में से एक थे, जिन्हें 1967 में डब्ल्यूसीटी दौरे के लिए साइन किया था. इनमें जॉन न्यूकॉम्बे, टोनी रोश, क्लिफ ड्रायडेल, अर्ल बुचोल्ट्ज़, निकी पिलिक, रोजर टेलर और पियरे बार्थ शामिल थे. यह सर्किट 1990 में वर्तमान एटीपी टूर के आने तक चला.राल्स्टन ने 1963 में अमेरिका के डेविस कप खिताब जीतने में मदद की. उन्होंने 1972-75 तक टीम की कप्तानी की, जिसमें फाइनल में रोमानिया पर 1972 की जीत भी शामिल थी.


यह भी पढ़ें-

NZ vs WI: न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल पर लगा भारी जुर्माना, तोड़ा ICC का नियम


Ind vs Aus: दूसरे टी-20 में चहल ने किया कारनामा, बुमराह के इस रिकॉर्ड की बराबरी की