हैमिल्टन: आज टीम इंडिया भले ही न्यूजीलैंड के साथ खेला गया तीसरा टी-20 मैच हार गई हो लेकिन महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर से सबका दिल जीत लिया. महेंद्र सिंह धोनी ने रविवार को दिखा दिया कि उनके लिये भारतीय तिरंगा कितना अनमोल है. न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान उनका एक प्रशंसक सुरक्षा घेरे को तोड़ता हुआ मैदान पर पहुंच गया जिसके हाथ में भारतीय तिरंगा था जो मैदान को छूने वाला था लेकिन भारतीय विकेटकीपर ने ऐसा नहीं होने दिया.





धोनी का यह प्रशंसक पूर्व भारती कप्तान के पैर को छूने के लिये झुका लेकिन ऐसे करते हुए उसके दायें हाथ से तिरंगा धरती से छूने वाला था. लेकिन धोनी जिस फुर्ती से स्टपिंग करते हैं, उन्होंने तुरंत ही इसे देखकर ऐसी प्रतिक्रिया की और प्रशंसक के हाथ से तिरंगा पकड़ लिया.


बता दें न्यूजीलैंड ने अपने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत यहां सेडन पार्क मैदान पर खेले गए तीसरे और निर्णायक टी-20 मुकाबले में भारत को चार रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 212 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर भारत को निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 208 रन पर रोक दिया.


(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)