Match Fixing Scandal: भारत सरकार को बड़ी सफलता मिली है. मैच फिक्सिंग के आरोपी संजीव चावला को भारत प्रत्यर्पित किया गया है. संजीव चावला को कल यानी 13 फरवरी को लंदन से दिल्ली लाया जाएगा. संजीव चावला मैच फिक्सिंग में आरोपी है, जिसका खुलासा दिल्ली पुलिस ने साल 2000 में किया था. आरोप लगने के बाद संजीव चावला लंदन भाग गया था, जिसे अब भारत वापस लाया जा रहा है. जानते हैं क्या है मैच फिक्सिंग का पूरा मामला.


क्राइम ब्रांच को ऐसे मिली जानकारी
मैच फिक्सिंग का मामला सामने आने से लगभग दो महीने पर साउथ दिल्ली के एक बिजनेसमैन ने आरके पुरम स्थित क्राइम ब्रांच के दफ्तर में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके पास दुबई से धमकी भरे कॉल आ रहे हैं. कॉल करने वाले पैसों की डिमांड कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह ने उस समय गृह मंत्रालय से अनुमति लेकर कुछ फोन टैप करने शुरू किए. उस दौरान क्राइम ब्रांच की टीम को भारत- दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मैचों पर सट्टा लगने की बात पता चली.


ऑडियो टेप में हुए थे खुलासे
क्राइम ब्रांच ने साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के कप्तान हैंसी क्रोनिए और संजीव चावला के बीच बातचीत के ऑडियो टेप प्रस्तुत कर दिए थे. दोनों के बीच ये बातचीत फरीदाबाद में हुए वनडे मुकाबले से ठीक एक दिन पहले हुई थी. वनडे मुकाबले में क्या होना है इस बात को दोनों पहले ही फिक्स कर चुके थे. जिसमें टॉस से लेकर दोनों के बीच हर बात पर चर्चा हो चुकी थी.


मैच फिक्सिंग में दायर हुई थी चार्जशीट
दिल्ली पुलिस ने जुलाई 2013 में एक चार्जशीट दायर की थी. इस चार्जशीट में बिजनेसमैन संजीव चावला और हैंसी क्रोनिए का नाम भी था. हालांकि हैंसी क्रोनिए की 2002 में एक प्लेन क्रैश में मृत्यु हो गई थी. शुरुआती दौर में हैंसी क्रोनिए ने इन तमाम आरोपों से इनकार किया था लेकिन बाद में उन्होंने खुद कबूल किया था कि वह मैच फिक्सिंग में शामिल थे. इस मामले में बड़ी सफलता तब हाथ लगी जब ब्रिटिश पुलिस ने प्रमुख आरोपी संजीव चावला को 14 जून 2016 में गिरफ्तार किया था. ब्रिटेन की क्राउन प्रोसिक्यूशन सर्विस (सीपीएस) ने संजीव चावला को भारत सरकार की गुजारिश पर गिरफ्तार किया गया था.


उस वक्त क्राइम ब्रांच ने कोर्ट से गैर जमानती वारंट के आधार पर भारत सरकार के माध्यम से ब्रिटिश पुलिस से संजीव चावला को भारत को सुपुर्द करने की अपील की थी. एक लंबी प्रक्रिया के बाद अब संजीव चावला के प्रत्यर्पण को मंजूरी मिली है और उन्हें भारत लाया जा रहा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि संजीव चावला भारत आने के बाद क्या नया खुलासा करता है.


ये भी पढ़ें:


मैच फिक्सिंग मामला: बुकी संजीव चावला को भारत लाया जा रहा है, हो सकते हैं कई बड़े खुलासे