एक्सप्लोरर
Advertisement
कोरोना की लड़ाई में आगे आए हरभजन और उनकी पत्नी गीता बसरा, जालंधर के 5000 गरीब परिवारों को खिलाएंगे खाना
हरभजन सिंह ने कहा कि जालंधर उनका अपना घर है और वो लोगों की मदद के लिए कुछ भी कर सकते हैं ऐसे में गीता और उन्होंने ये संकल्प लिया है कि 5000 गरीब परिवारों की मदद करेंगे जो कोरोना की लड़ाई लड़ रहे हैं.
नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने ये वादा किया है कि वो जालंधर के 5000 गरीब परिवारों को खाना खिलाएंगे जो कोरोना की लड़ाई लड़ रहे हैं. कोरोना का संकट पूरी दुनिया में फैला हुआ है जो रुकने का नाम नहीं ले रहा. ऐसे में अब वायरस की चपेट में आए और इससे लड़ रहे लोगों की मदद के लिए क्रिकेटर्स आगे आ रहे हैं जिसमें अब हरभजन सिंह का भी नाम जुड़ गया है.
भज्जी कुछ तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा, 'सतनाम वाहेगुरु बस हिम्मत हौसला देना. गीता बसरा और मैंने संकल्प लिया है कि हम आज से 5000 परिवारों को राशन देंगे. वाहेगुरु सबकी रक्षा करें.' भज्जी जालंधर में जरूरतमंद परिवारों में राशन भेजेंगे. उन्होंने इंस्टाग्राम पर मेसेज में लिखा, 'जालंधर में जो परिवार इस मुश्किल समय में अपने परिवार का पेट नहीं भर पा रहे हैं ऐसे 5000 परिवारों में हम राशन पहुंचाएंगे.'
हरभजन ने आगे कहा कि, हम अपने साथी नागरिकों का भार कम करने की कोशिश करेंगे. सुरक्षित रहें, भीतर रहें और सकारात्मक रहें. भगवान हम सभी पर दया करे. जय हिंद.'
भज्जी ने आगे कहा कि, हम 5 किलो चावल, आटा, तेल और जरूरत की चीजें बाटेंगे. मैं जालंधर से अभी भी जुड़ा हुआ हूं और मैं अपने लोगों को इस तरह परेशान होता नहीं देख सकता. क्रिकेट ने मुझे इतना कुछ दिया है तो मैं थोड़ा बहुत तो कर ही सकता हूं. मैं चाहता हूं कि जो मैं मदद करूं वो सीधे लोगों तक पहुंचे इसलिए मैं इसमें पंजाब पुलिस और अपने दोस्तों को शुक्रियाअदा करना चाहूंगा. हमने शुरूआत अच्छी की है लेकिन अभी और भी बहुत कुछ करना बाकी है. बता दें कि कोरोना के चलते अब तक देश में कुल 3577 केस आ चुके हैं जहां 83 लोगों की मौत और 274 लोग इस बिमारी को मात दे चुके हैं. ऐसे में सरकार और डॉक्टर्स पूरी कोशिश कर रहे हैं जिससे इस वायरस को जल्द से जल्द पूरी तरह से खत्म किया जा सके.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
जनरल नॉलेज
यूटिलिटी
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion